Team India: रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट फॉरमैट से संन्यास लेने के बाद क्रिकेट के एक सुनहरे युग का अंत होता नजर आ रहा है, जहां इंग्लैंड दौरे से पहले इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने अपने संन्यास से फैंस को एक जोरदार झटका दिया है, जहां रोहित शर्मा से एक तरफ उम्मीद की गई थी कि वह इस दौरे पर कप्तानी करेंगे, लेकिन अब उनके जाने के बाद ऐसा लग रहा है कि टीम इंडिया (Team India) एक युवा खिलाड़ी को नए कप्तान के रूप में जिम्मेदारी देने के लिए पूरी तरह से तैयार है, जिसने इस फॉर्मेट में 32 मैच खेला है और इस खिलाड़ी ने काफी युवावस्था में ही मैनेजमेंट को अपनी प्रतिभा से प्रभावित करने का काम किया है।
Team India: रोहित- विराट के बाद भारत को मिला नया टेस्ट कप्तान
हम यहां टीम इंडिया के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं शुभमन गिल है, जो अगली पीढ़ी के स्टार माने जा रहे हैं. इंग्लैंड दौरे पर और आने वाले दिनों में वो टेस्ट फॉर्मेट के कप्तान भी हो सकते हैं. शायद यह एक संयोग ही है कि गिल भी कोहली के सामने खुद को उनके ही स्थान पर पाते हैं. इस खिलाड़ी ने दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में टेस्ट डेब्यू किया.
हालांकि इस खिलाड़ी को इस फॉर्मेट में कप्तानी करने का कोई अनुभव नहीं है. टेस्ट ही नहीं उन्होंने कभी वनडे में भी भारतीय टीम की कमान नहीं संभाली है. उन्होने केवल पांच टी-20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी करते हुए देखा गया है. ऐसे में उनके लिए भी यह रास्ता थोड़ा सा कठिन हो सकता है क्योंकि भारत के बाहर गिल के टेस्ट आंकड़े थोड़े चिंताजनक है.
32 मैच खेलने वाले इस खिलाड़ी पर है मैनेजमेंट को भरोसा
शुभ्मन गिल ने अपने टेस्ट करियर में 32 मैच खेलते हुए 35 के औसत से 1893 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में शुभमन गिल ने 7 अर्धशतक और 5 सेंचुरी भी लगाने का काम किया है, लेकिन इंग्लैंड में उनका रिकॉर्ड औसत है जिसमें तीन टेस्ट में 14.66 की औसत से 88 रन शामिल है. अब यह देखना है कि गिल अपनी किस्मत बदलने में शानदार तरीके से कामयाब हो पाते हैं या नहीं क्योंकि कोहली के जाने के बाद गिल को अपनी बल्लेबाजी में इस तरह का अनुशासन लाना होगा और स्विंग के लिए शरीर के करीब बल्लेबाजी करने की आदत डालनी होगी.
भारत से बाहर अच्छे नहीं आंकड़े
विदेशी धरती पर अगर गिल के प्रदर्शन पर एक नजर डालें तो उन्होंने भारत से बाहर 13 टेस्ट मैच में 649 रन बनाए हैं, जिसमें केवल एक ही शतक शामिल है. यही वजह है कि इंग्लैंड दौरे पर अगर गिल को कप्तानी मिलती है तो उनके ऊपर अपने आप को साबित करने की भी जिम्मेदारी होगी.
Read Also: क्या 2 सालों में फिर से भारत में काम कर सकेंगे पाकिस्तानी कलाकार? इन बॉलीवुड फिल्मों में आएंगे नजर