Shoaib Malik: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी शोएब मलिक (Shoaib Malik) काफी सुर्ख़ियों में रहते हैं। उनकी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा वह पर्सनल लाइफ के चर्चे रहते हैं। इसके चलते उन्हे की बार ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ती है। अब एक बार फिर से शोएब मलिक आलोचकों के निशाने पर हैं और इसकी वजह उनकी पर्सनल लाइफ ही है। शोएब ने एक ऐसा फैसला लिया है जिससे वह खबरों में बने हुए है। बता दें सानिया मिर्जा से ब्रेकअप के बाद उन्होंने (Shoaib Malik) सना जावेद से शादी की थी, लेकिन अब वो रिश्ता और तोड़ने जा रहे हैं।
शोएब मलिक ने सानिया के बाद किया एक और ब्रेकअप
आपको बता दें कि सना जावेद शोएब मलिक (Shoaib Malik) की तीसरी पत्नी हैं। शोएब ने पिछले महीने 20 जनवरी को सना से शादी की थी। सना से पहले शोएब की शादी भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से हुई थी। दोनों ने साल 2010 में एक दूसरे से शादी की थी, लेकिन 14 साल बाद सानिया और शोएब ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया। पिछले दो सालों से शोएब (Shoaib Malik) और सानिया के बीच अनबन की खबरें आ रही थीं। दोनों एक दूसरे से अलग रह रहे थे। शोएब और सानिया दोनों का एक बेटा है।
पूर्व खिलाड़ी ने कराची किंग्स से करार किया खत्म
वहीं, सानिया मिर्जा के पूर्व पति और पाकिस्तान के दमदार ऑलराउंडर शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने शुक्रवार को पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के 10वें सीजन से पहले पूर्व चैंपियन कराची किंग्स से अलग होने की घोषणा की। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट एक्स पर यह घोषणा करते हुए कहा कि किंग्स के साथ उनका समय खत्म हो गया है।
इस टीम के लिए उन्होंने अब तक चार पीएसएल सीजन खेले हैं। अनुभवी ऑलराउंडर शोएब मलिक पाकिस्तान सुपर लीग 2024 में कराची किंग्स के लिए खेल रहे थे। शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने कहा कि मैं यह घोषणा करना चाहूंगा कि कराची किंग्स के साथ मेरा समय समाप्त हो गया है। इस शानदार फ्रेंचाइजी और टीम के साथियों के लिए खेलना शानदार अनुभव रहा है।
मलिक ने पोस्ट कर फैन्स को दी सूचना
– I would like to announce that my time with the @KarachiKingsARY has come to an end. It has been a great experience playing for this amazing franchise and teammates. During my two stints with the team @Salman_ARY and the management have been super accommodating and supportive.…
मलिक (Shoaib Malik) ने साल 2016 में मार्की लीग की शुरुआत के बाद पहली बार पीएसएल ड्राफ्ट का हिस्सा बनने पर खुशी जाहिर की। इसके साथ ही उन्होंने अपने दो कार्यकालों के दौरान किंग्स के प्रबंधन को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। अपनी पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा कि टीम के साथ मेरे दो कार्यकालों के दौरान सलमान इकबाल और प्रबंधन काफी सहायक रहे। आप लोगों को शुभकामनाएं। पहली बार पीएसएल ड्राफ्ट का हिस्सा बनने और आगे एक रोमांचक सीजन का इंतजार है।
9 सीजन में दिखा चुके हैं अपना जौहर
शोएब मलिक (Shoaib Malik) की इस पोस्ट पर फैंस भी लगातार अपनी राय रख रहे हैं। ऑलराउंडर ने नौ संस्करणों में तीन फ्रेंचाइजी कराची किंग्स, मुल्तान सुल्तान्स और पेशावर जाल्मी का प्रतिनिधित्व किया, लेकिन कभी खिताब नहीं जीत पाए। कुल मिलाकर, उन्होंने 91 मैच खेले हैं और लीग के इतिहास में चौथे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने (Shoaib Malik) 15 अर्धशतकों की मदद से 33.37 की औसत से 2336 रन बनाए हैं। उनके नाम 17 विकेट भी हैं।