After Sri Lanka Match, Rohit Sharma Gave His Shoes To The Fan, Video Went Viral

Rohit Sharma : वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में 33 वां मैच भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेला गया,यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा था,ऐसे में फैंस को उम्मीद थी की टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने घरेलू ग्राउन्ड पर बल्ले से कमाल दिखाएंगे पर वह इस मैच में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। रोहित शर्मा इस मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी करने में भले ही विफल रहे हो लेकिन उन्होंने ऐसा काम किया,जिससे फैंस का दिन बन गया। उनकी दरियादली को देखकर फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।

Rohit Sharma ने फैंस को दिखाई दरियादली

Rohit Sharma
Rohit Sharma

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) ने श्रीलंका पर 302 रनों के अंतर से भारी जीत हासिल किया। इस मैच के समाप्त होने के बाद जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ड्रेसिंग रूम की ओर जा रहे थे,उसी समय फैंस रोहित-रोहित की आवाज लगा रहे थे। फैंस की आवाज सुनकर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपना जूता निकाल और फैंस को देकर इस मैच में उसकी मेमोरी बना दिया। रोहित शर्मा के इस दरियादली दिखाने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर भारतीय कप्तान की खूब तारीफ कर रहे है। वहीं इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो फैंस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल कर रहे है।

देखें वीडियो,

यह भी पढ़े,,“हम एक-दूसरे की सफलता से..” प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद शमी ने कही दिल छू लेने वाली बात, साथी खिलाड़ियों के लिए कही ये बड़ी बात

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

Team India
Team India

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले गए मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली भारतीय टीम (Team India) ने श्रीलंका को 302 रनों के भारी अंतर से हरा दिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 8 विकेट के नुकसान पर 50 ओवर में 357 रन बनाए। भारत की ओर से शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 92 रन की पारी खेली,तो वहीं श्रीलंका की ओर से दिलशन मधूशंका ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए।

358 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की पूरी टीम केवल 55 रनों पर सिमट गई,भारतीय गेंदबाजों ने किसी भी श्रीलंकाई बल्लेबाज को क्रीज पर टिकने का मौका नहीं दिया। श्रीलंका की तरफ से कसून रजित से सबसे ज्यादा 14 रन बनाए। जबकि टीम इंडिया (Team India) की ओर से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट हासिल किए।

यह भी पढ़े,,6,6,6,4,4,4.., विराट कोहली के चेले ने मचाई बल्ले से तबाही, तूफ़ानी पारी खेल टीम को दिलाई रोमांचक जीत, टीम इंडिया में जल्द करेंगे एंट्री