Team India : टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और पूरे सपोर्ट स्टाफ का अनुबंध विश्व कप 2023 के साथ ही समाप्त हो गया था। ऐसे में बीसीसीआई के पदाधिकारियों ने नए कोचिंग स्टाफ की नियुक्ति की जगह पुराने स्टाफ के कान्ट्रैक्ट को ही बढ़ा दिया। अब टीम इंडिया (Team India) राहुल द्रविड़ और पुराने कोचिंग स्टाफ के देख रेख में ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 world Cup 2024) खेलेगी। ऐसे में फैंस के बीच इस बात की चर्चा भी बहुत तेज है की टी20 विआश्वा कप 2024 के बाद टीम इंडिया के मुख्य कोच की जिम्मेदारी किसको दी जाएगी।
यह दिग्गज बन सकता Team India का अगला कोच
टीम इंडिया (Team India) विश्व की प्रमुखों क्रिकेट टीमों में से एक है ऐसे में इस टीम का मुख्य कोच होना अपने-आप में एक बहुत बड़ी बात है। नवंबर 2021 में राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का मुख्य कोच बनाया गया था उनका कान्ट्रैक्ट विश्व कप 2023 तक का था लेकिन बीसीसीआई ने उनके साथ-साथ अन्य सपोर्ट स्टाफ का कान्ट्रैक्ट टी20 विश्व कप 2024 (T20 world Cup 2024) तक बढ़ा दिया है।
ऐसे में कुछ फैंस का मानना है की दिग्गज क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को भारतीय टीम (Team India) का मुख्य कोच बनाया जा सकता है। आपको बता दें वीवीएस लक्ष्मण मौजूदा समय में नेशनल क्रिकेट अकादेमी के मुख्य है,वहीं वह राहुल द्रविड़ की गैरहाजिरी में टीम इंडिया के मुख्य कोच की भूमिका निभाते हुए नजर आते है।
यह भी पढ़े,,ऑस्ट्रेलिया में कदम रखते ही पाकिस्तान की हुई गजब बेइज्जती, तो अब शाहीन अफरीदी ने दी सफाई
वीवीएस लक्ष्मण का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर
टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। खासतौर पर उन्हे टेस्ट फॉर्मेट में उनके आँकड़े बहुत बेहतर है,अगर हम उनके आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने 134 टेस्ट मैचों की 225 पारियों में 45.97 की औसत से 8781 रन बनाए है। इस दौरान इनके बल्ले से 17 शतकीय पारी और 6 अर्धशतकीय पारी निकली है। वहीं वनडे में इन्होंने 86 मैचों की 83 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 30.76 की औसत से 2338 रन बनाए है। वनडे फॉर्मेट में इनके बल्ले से 6 शतक और 10 अर्धशतक निकले है। इन्होंने अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2012 में खेला था।