Team India : लॉर्ड्स टेस्ट के आखिरी दिन टीम इंडिया (Team India) की हार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की दौड़ को नया मोड़ दे दिया है। 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया महज़ 22 रन से हार गई, और इसी के साथ WTC पॉइंट्स टेबल में उसकी स्थिति डगमगा गई। इस हार से न सिर्फ़ भारत को झटका लगा, बल्कि दो टीमों को फायदा भी हो गया है। अब फाइनल की रेस में मुकाबला और भी रोचक हो गया है।
Team India की हार बनी किसी और की जीत!
लार्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) की हार से जिन दो टीमों का फायदा हुआ, निश्चित तौर पर वे टीमें इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की हैं। इस जीत से इंग्लैंड 66.67% PCT के साथ WTC की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गया है।
ऑस्ट्रेलिया दो जीतों के साथ पहले स्थान पर कायम है। Team India जो पहले टॉप तीन में थी, अब 33.33% PCT के साथ चौथे स्थान पर खिसक गई। श्रीलंका 66.67% PCT के आधार पर तीसरे पायदान पर मौजूद है। WTC फाइनल में पहुँचने के लिए शीर्ष दो टीमों को ही जगह मिलती है।
यह भी पढ़ें-हार से परेशान इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने किया बड़ा फैसला, 4 खूंखार खिलाडियों की रातों रात करवाई टीम में एंट्री
रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 22 रनों से हराया
लॉर्ड्स टेस्ट मैच का परिणाम आखिरी दिन निकला, जहाँ भारत 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 170 रन पर ऑलआउट हो गया। रवींद्र जडेजा ने नाबाद 61 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली, लेकिन टीम को जीत तक नहीं पहुँचा सके।
इंग्लैंड की यह जीत 2025-27 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में उनकी स्थिति के लिहाज़ से बेहद अहम साबित हुई। मैच की पहली पारी में इंग्लैंड ने जो रूट के शानदार शतक की बदौलत 387 रन बनाए। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लेकर इंग्लैंड को बड़े स्कोर से रोक दिया।
जवाब में भारत ने केएल राहुल के शतक और पंत-जडेजा की अर्धशतकीय पारियों के दम पर लगभग बराबरी का स्कोर खड़ा किया। निचले क्रम में शिंगटन सुंदर ने भी उपयोगी रन जोड़कर टीम को मज़बूती दी।
दूसरी पारी में इंग्लैंड लड़खड़ाया, भारत का भी टॉप ऑर्डर ढेर
दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 192 रन पर सिमट गई, जिसमें वाशिंगटन सुंदर की शानदार गेंदबाज़ी शामिल रही। लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत की शुरुआत खराब रही और स्कोर 82/7 हो गया। जडेजा, बुमराह,सिराज ने संघर्ष किया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए।
यह भी पढ़ें-लॉर्ड्स टेस्ट के साथ खत्म हुआ इस भारतीय खिलाड़ी का करियर, आखिरी दो मुकाबलों से हुआ बाहर