आईपीएल की समाप्ति के बाद भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) का कार्यक्रम काफी ज्यादा व्यस्त होने वाला है, जहां इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद अगस्त महीने में भारत को बांग्लादेश का दौरा करना है। इस दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलती नजर आएगी. इससे पहले दोनों टीमों के बीच साल 2023 में अंतिम वनडे सीरीज खेली गई थी, जहां रोहित शर्मा की कप्तानी में 2-1 से भारत को जीत मिली पर इस बार टीम इंडिया (Team India) पूरी तरह से बदली नजर आएगी।
Team India: रोहित- विराट होंगे आउट
टेस्ट फॉरमैट से संन्यास लेने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली केवल वनडे फॉर्मेट में ही सक्रिय है लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों को बाहर रखने का फैसला लिया जा सकता है. दरअसल इन खिलाड़ियों के वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई इन्हें रेस्ट करने का मौका देगी ताकि यह खिलाड़ी फ्रेश तरीके से नई शुरुआत कर सके.
आगामी वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए भारतीय मैनेजमेंट के पास युवा खिलाड़ियों को आजमाने का मौका है. इस वक्त देखा जाए तो कई ऐसे युवा खिलाड़ी है जो भारत को बड़े-बड़े टूर्नामेंट और सीरीज में जीत दिलाने की काबिलियत रखते हैं, बस इन्हें आजमाने की जरूरत है.
इन खिलाड़ियों को मिलेगा टीम में मौका
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में बतौर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल की तिकड़ी धमाल मचा सकती है. वहीं तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ियों पर होगी जो किसी भी बल्लेबाजी आक्रमण को तोड़ने की काबिलियत रखते हैं. इसके अलावा टीम इंडिया (Team India) के लिए गिल के साथ यशस्वी पारी का आगाज करते नजर आ सकते हैं।
शुभ्मन गिल करेंगे कप्तानी
टीम इंडिया (Team India) के लिए वनडे फॉर्मेट में कमाल करने वाले शुभ्मन गिल मौजूदा समय में इस फॉर्मेट के उप कप्तान बने हुए हैं, जो भविष्य में टीम इंडिया के लिए वनडे फॉर्मेट की कप्तानी भी कर सकते हैं. यही वजह है कि बीसीसीआई लगातार इस खिलाड़ी को यह जिम्मेदारी देकर कप्तानी के गुर सीखने का मौका दे रही है. मौजूदा समय में वनडे फॉर्मेट में जो चैंपियंस ट्रॉफी खेला गया उसमें शुभमन गिल ने अपने बल्ले से जमकर तहलका मचाया जो बांग्लादेश के खिलाफ इस भूमिका को निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
शुभ्मन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा.
डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है. बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का अधिकारी का ऐलान नहीं हुआ है.