Posted inक्रिकेट

जन्म के 11 दिन बाद ही बेटे अकाय के साथ विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने किया ऐसा, फैंस बोले – ‘शर्म नहीं आती क्या..’

After The Birth Of Son Akay, Virat Kohli Was Seen Alone With Vamika, Picture Went Viral

Virat Kohli: टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) दोबारा पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने बेटे को जन्म दिया है। दोनों ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अंकाउट से फैंस के साथ शेयर की थी. तब से ही विराट और अनुष्का का बधाइयां मिल रही है. लेकिन बेटे अकाय के जन्म के बाद विराट कोहली ने कुछ ऐसा किया है जिससे फैंस काफी हैरान हैं और सोशल मीडिया पर अपनी अलग अलग प्रतिक्रियां दें रहे हैं.

Virat Kohli की हरकत पर फैंस पूछ रहे सवाल

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli)  अपनी बेटी वामिका के साथ नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये तस्वीर लंदन के एक रेस्टोरेंट की है. विराट के साथ तस्वीर में बेटी वामिका भी नजर आ रही है। कुछ फैंस का ये भी मानना है इस समय अनुष्का शर्मा भी वहीं पर मौजूद थी। बहरहाल, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर को देखकर फैंस अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दें रहे हैं। फैंस पूछ रहे हैं कि उन्होंने अपने ‘बेटे अकाय को कहां छोड़ा दियाय़ तो एक अन्य फैन ने कमेंट में लिखा, ‘डाइनिंग अलोन? ‘ फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर विराट अपनी बेटी के साथ 11 दिन जन्में अकाय को छोड़कर रेस्टोरेंट में क्यों गए थे.

33 चौके और 12 छक्के.., धोनी के 8.4 करोड़ी अनकैप्ड खिलाड़ी ने मचाया कोहराम, सिर्फ इतनी गेदों में ठोक दिया तिहरा शतक 

परिवार के साथ समय बिता रहे Virat Kohli

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जा रही पांच मैचों की सीरीज से विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपना नाम वापस ले लिया था. उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए अपना नाम वापस ले लिया था और बीसीसीआई (BCCI) ने भी इसकी मंजूरी दे दी थी. आपको बता दें कि विराट के बेटे का जन्म लंदन में हुआ है और अभी भी विराट अपने परिवार के साथ लंदन में समय बिता रहे हैं। विराट अब सीधे आईपीएल 2024 (IPL 2024) में मैदान पर वापसी करेंगे. उनके फैंस भी अब उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: तुषार देशपांडे ने मचाया कोहराम, 11वें नंबर पर बल्लेबाजी कर जड़ डाला शतक, धोनी

Exit mobile version