Ajinkya Rahane: आईपीएल 2025 के 57वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों दो विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ ही केकेआर का प्लेऑफ में पहुचने का सपना भी लगभग खत्म हो चुका है। सीएसके से मिली इस हार के बाद कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) बेहद निराश नजर आए हैं। टीम की हार का दर्द उनकी आँखों में साफ झलकता नजर आया। इसी कड़ी में आइए जानते हैं हार के बाद क्या कुछ बोले रहाणे….
Ajinkya Rahane ने कही ये बात
चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों दो विकेट से हारने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) बेहद निराश नजर आए है। उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा , ‘हारने वाली टीम में होना मुश्किल है, मुझे लगता है कि हम 10-15 रन पीछे रह गए। हमें लगा कि इस विकेट पर 185-195 का स्कोर आदर्श होगा, लेकिन मुझे लगता है कि यह एक शानदार खेल था। इस फॉर्मेट में ऐसी चीजें होती रहती है, एक ओवर (वैभव बनाम ब्रेविस) इधर-उधर हुआ, लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की और अपने मौके भुनाए।’
यह भी पढ़ें: IPL 2025: प्लेऑफ से पहले आरसीबी को लगा बड़ा झटका, चोटिल होकर स्टार खिलाड़ी टूर्नामेंट से हुआ बाहर
ब्रेविस दुबे को लेकर कही ये बात
अपनी बात को आगे बढ़ते हुए कप्तान रहाणे (Ajinkya Rahane) ने ब्रेविस और दुबे के बारे में बात करते हुए कहा कि, ‘ब्रेवीस और दुबे ने अपने मौके भुनाए और इसका वास्तव में उन्हे फायदा हुआ। कोई शिकायत नहीं है लेकिन मुझे लगता है कि हमारे गेंदबाजों ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। यह बहुत सरल है, अब हमें दो में से दो मैच जीतने है, देखते है कि आगे क्या होता है।’
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की कप्तानी पारी के बदौलत 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 180 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में सीएसके ने ब्रेविस और शिवम दुबे की धमाकेदार पारी के बदौलत स्कोरबोर्ड पर 183 लगाए और दो विकेटों से मैच अपने नाम कर लिया। इस हार के हाथ केकेआर के लिए प्लेऑफ की राहें और कठिन हो गई है।
यह भी पढ़ें: 23 दिन का इंतजार हुआ खत्म, रोमांचक मैच में KKR को रौंदकर CSK को मिली सीजन की तीसरी जीत