Posted inक्रिकेट

केकेआर से मिली हार के बाद छलका एम एस धोनी का दर्द बोले, ‘जब आप अधिक…..’

After The Defeat Against Kkr, Ms Dhoni'S Pain Spilled Out And He Said, 'When You Are More...'

MS Dhoni: आईपीएल 2025 का 25वां मुकाबला आज शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच चेपॉक स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली केकेआर ने एकतरफा अंदाज से 8 विकेट से जीत लिया है। इस सीजन सीएसके की ये लगातार पांचवीं हार है। तो वही इस हार के बाद सीएसके के कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) की प्रतिक्रिया सामने आई है। तो आइए जानते हैं क्या बोले धोनी….

हार के बाद धोनी ने कही ये बात

Ms Dhoni

केकेआर से मिली 8 विकेट से हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) ने कहा है कि, कुछ रातें ऐसी रही हैं जब हम अपने हिसाब से नहीं खेल पाए हैं। चुनौती हमेशा रही है, हमें चुनौती स्वीकार करनी होगी। आज मुझे लगा कि हमने बोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं बनाए हैं। ऐसा ही हुआ है, जब हमने दूसरी पारी में गेंदबाजी की तो यह थोड़ा रुक गया, आज पहली पारी में भी ऐसा हुआ। जब आप बहुत अधिक विकेट खो देते हैं, तो दबाव होता है और अच्छे स्पिनरों के साथ यह मुश्किल होता है।”

धोनी ने आगे कहा कि, “हमें कभी कोई साझेदारी नहीं मिली और थोड़ी और साझेदारी हुई, और हम ठीक हो गए। (पावरप्ले में सिर्फ़ 31 रन बनाने पर) सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि परिस्थितियों को देखें, कुछ खेलों में हमने अच्छा प्रदर्शन किया है, अपनी ताकत पर भरोसा करें और ऐसे शॉट खेलें जो आप खेल सकते हैं। किसी और के खेल से मेल न खाएं।”

यह भी पढ़ें: CSK ने लगाया हार का पंजा, सुनील नरेन के ऑलराउंडर प्रदर्शन से केकेआर को मिली 8 विकेट जीत

स्कोरकार्ड देखकर हताश न हो- धोनी

Ms Dhoni

धोनी (MS Dhoni) ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, “हमारे सलामी बल्लेबाज़ अच्छे सलामी बल्लेबाज़ हैं, प्रामाणिक क्रिकेट शॉट खेलते हैं, वे ज़ोर नहीं लगाते या लाइन के पार हिट करने की कोशिश नहीं करते। स्कोरकार्ड देखकर हताश न होना महत्वपूर्ण है। अगर हम अपनी लाइनअप के साथ 60 रन बनाने की कोशिश करेंगे तो हमारे लिए बहुत मुश्किल होगी। साझेदारी को आगे बढ़ाएं, बीच के और बाद के ओवरों में इसका फायदा उठाएं और अगर हम विकेट खो देते हैं, तो मध्य क्रम को अपना काम अलग तरीके से करना होगा। और स्लॉग को काफी समय तक टाला जा सकेगा।”

यह भी पढ़ें: संजू सैमसन पर टूटेगा BCCI का कहर, IPL 2025 से किए जा सकते हैं बैन?

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version