Pakistan Cricket Board: पाकिस्तान और दुबई की मेजबानी में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब भारत ने जीत लिया है। इसी के साथ इस टूर्नामेंट में मेजबान टीम का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक था। चैंपियंस ट्रॉफी के खत्म होने के बाद पीसीबी को भारी नुकसान झेलना पड़ा है।
इन सब के पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) को लेकर एक खबर सामने आ रही है। जहां उन्होंने अपने भी एक खिलाड़ी पर जुर्माना लगा दिया है। आइए जानते है क्या है पूरा मामला….
PCB ने इस खिलाड़ी पर ठोका जुर्माना
दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने अपने ऑलराउंडर आमिर जमाल पर जुर्माना लगा दिया है। खबरों की माने तो इस ऑलराउंडर पर आरोप है कि उन्होंने टेस्ट मैच के दौरान अपने हैट पर इमरान खान की जेल का नंबर लिख रखा था। आपको बता दें, जमाल के ऊपर 4,35,820 पाकिस्तानी रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आमिर ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दौरान अपनी हैट पर 804 नंबर लिख रखा था। जिसके बाद पीसीबी ने उनपर एक्शन लिया है।
यह भी पढ़ें: 43 की उम्र में गरमाया युवराज सिंह का खून, उंगली दिखाकर कैरेबियाई खिलाड़ी का मुंह किया बंद, सामने आया VIDEO
इस वजह से लगा जुर्माना
मिली जानकारी के मुताबिक आमिर की हैट पर लिखी यह संख्या पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और प्रधानमंत्री इमरान खान के जेल की संख्या है। आपको बता दें, 72 साल के पूर्व क्रिकेटर फिलहाल 14 साल के लिए जेल में कैद हैं। उन्हें अगस्त 2023 से ही रावलपिंडी की आदियाला जेल में रखा गया है।
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक पीसीबी (Pakistan Cricket Board) ने जमाल के ऊपर पॉलिटिकल रेफरेंस के लिए यह जुर्माना लगाया है। साथ ही बोर्ड ने कुछ अन्य खिलाड़ियों पर भी अनुशासनहीनता के तहत कार्रवाई की है। इन लोगों के ऊपर कुल 3.3 मिलियन पाकिस्तानी रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
कुछ अन्य खिलाड़ियों पर भी लगा जुर्माना
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) द्वारा आमिर जमाल के अलावा सलमान अली आगा, सैम अयूब और अब्दुला शफीक के ऊपर 5 लाख पाकिस्तानी रुपयों का जुर्माना लगाया गया है। इन खिलाड़ियों पर ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान समय पर टीम होटल न पहुंचने का आरोप है। सलमान अली आगा फिलहाल पाकिस्तान की टी-20 टीम के कप्तान हैं।
उनके नेतृत्व में ही पाकिस्तान न्यूजीलैंड के दौरे पर गई है। इसी तरफ दक्षिण अफ्रीका सिरीज के दौरान सुफयान मुकीम, उस्मान खान और अब्बास आफरीदी पर 200 डॉलर का फाइन लगाया गया था। हालांकि पाकिस्तान की इस सीरीज में 3-0 से जीत हुई थी। जिसके बाद यह रकम खिलाड़ियों को लौटा दी गई।
यह भी पढ़े: विराट कोहली ने किया संन्यास का ऐलान! बताया किस दिन खेलेंगे अपना आखिरी मुकाबला