Posted inक्रिकेट

टेस्ट के बाद अब शुभमन गिल को मिली नई कप्तानी, BCCI ने लगाई मुहर

After-The-Test-Shubman-Gill-Now-Gets-The-New-Captaincy-Bcci-Approves
after-the-test-shubman-gill-now-gets-the-new-captaincy-bcci-approves

Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट में एक नया युग शुरू हो चुका है। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के युग के बाद अब टीम इंडिया को एक युवा नेतृत्वकर्ता मिला है शुभमन गिल (Shubman Gill)। टेस्ट कप्तानी में शानदार डेब्यू करने के बाद अब गिल को एक और बड़ी जिम्मेदारी मिल चुकी है। बीसीसीआई ने उन्हें एक और टूर्नामेंट के लिए कप्तानी सौंपने का मन बना लिया है।

टेस्ट के बाद अब गिल को मिली नई कप्तानी

Shubman Gill

टेस्ट कप्तानी में शानदार डेब्यू करने के बाद अब गिल (Shubman Gill) को एक और बड़ी जिम्मेदारी मिल चुकी है। बीसीसीआई ने उन्हें दिलीप ट्रॉफी 2025 के लिए नॉर्थ ज़ोन का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। इंग्लैंड दौरे में मिले अनुभव और सफलता को देखते हुए अब गिल को डूलीप ट्रॉफी 2025 के लिए नॉर्थ ज़ोन की कप्तानी सौंपी गई है।

बीसीसीआई के इस फैसले को गिल के करियर में एक और बड़ी छलांग के रूप में देखा जा रहा है। इस टूर्नामेंट में उनके प्रदर्शन पर सबकी निगाहें होंगी क्योंकि यह उनके नेतृत्व कौशल को और निखारने का मौका देगा।

यह भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर की किस्मत पलटी, IPL 2025 में आग उगलने का BCCI ने दिया बड़ा तोहफा

टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी की शानदार शुरुआत

शुभमन गिल (Shubman Gill) को पहली बार मई 2025 में भारत की टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई थी, जब बीसीसीआई ने उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान घोषित किया। यह फैसला उस वक्त आया जब रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी।

गिल ने अपनी कप्तानी की शुरुआत इंग्लैंड की तेज और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में की। हालांकि शुरुआत में टीम को कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ा, लेकिन आखिरी टेस्ट में भारत ने ओवल में इंग्लैंड को 6 रन से हराकर सीरीज़ को 2-2 से बराबर कर लिया। इस जीत ने न सिर्फ भारत की साख बचाई बल्कि गिल की नेतृत्व क्षमता पर भी मुहर लगा दी।

क्यों है गिल पर भरोसा?

शुभमन गिल (Shubman Gill) तकनीकी रूप से मजबूत बल्लेबाज हैं और अब वह टीम को रणनीतिक रूप से भी दिशा देने लगे हैं। उनके शांत स्वभाव, स्पष्ट सोच और क्रिकेट की समझ ने उन्हें कम उम्र में ही एक भरोसेमंद लीडर बना दिया है। बीसीसीआई ने जिस तरह उन्हें लगातार नेतृत्व की जिम्मेदारी देनी शुरू की है, उससे यह स्पष्ट है कि बोर्ड उन्हें भविष्य का दीर्घकालिक कप्तान मान चुका है।

यह भी पढ़ें: भारत में पैदा होकर वफादार नहीं निकले ये 3 क्रिकेटर्स, टीम इंडिया को छोड़ दुश्मनों देशों के लिए किया डेब्यू

 

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version