Ajinkya Rahane: आईपीएल 2025 का 48वां मुकाबला मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को केकेआर ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर 14 रन से जीत लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए जवाब में अक्षर पटेल की टीम 190 रन ही बना सकी। इस जीत के बाद केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने जीत का श्रेय किस खिलाड़ी को दिया है, आइए जानते है….
जीत के बाद Ajinkya Rahane ने गेंदबाजों की तारीफ
दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से रौंदने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बताया कि आखिर मैच का रूख कहा पर उनकी तरफ पलटा। रहाणे ने कहा कि,
”जब सुनील नरेन गेंदबाजी करने आए तो उन्होंने दो विकेट चटका दिए और जब एक समय डीसी ने तीन विकेट खो दिए, तो मुझे लगा कि यह हमारे लिए खेल था। हमें लगा कि हम कम रन बना पाए। सुनील ने अच्छी गेंदबाजी की, रसेल से अच्छा समर्थन मिला और रॉय ने भी अच्छी गेंदबाजी की। वह हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।”
यह भी पढ़ें: ‘अगर आशुतोष होते तो…..’ घर में मिली हार के बाद तिलमिलाए अक्षर पटेल, इस खिलाड़ी के सर फोड़ा हार का ठीकरा
इस खिलाड़ी को बताया चैंपियंस
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रहाणे (Ajinkya Rahane) के चोटिल होने के बाद केकेआर की कप्तानी की जिम्मेदारी सुनील नरेन ही संभाल रहे थे और उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से दिल्ली के बल्लेबाजों को चारों खाने चीत कर दिया। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कप्तान रहाणे ने सुनील नरेन की जमकर तारीफ करते हुए नियमित कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि,
”वह इस फ्रेंचाइजी के लिए एक चैंपियन गेंदबाज रहे हैं। एक मैच विजेता। एक कप्तान के रूप में, उनका और वरुण का होना अच्छा है। नारायण अभ्यास सत्रों के लिए जल्दी आ रहे हैं, कड़ी मेहनत कर रहे हैं, बल्लेबाजी भी कर रहे हैं। वहीं, आंद्रे रसेल भी अपनी गेंदबाजी पर काफी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वह अभ्यास के दौरान यॉर्कर गेंदबाजी कर रहे हैं। वह हमारे लिए शानदार रहे हैं, जब भी उन्होंने गेंदबाजी की है, उन्होंने विकेट चटकाए हैं।”
यह भी पढ़ें: कोलकाता नाइट राइडर्स ने फतह किया दिल्ली का किला, घर में घुसकर दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से चटाई धूल