Posted inक्रिकेट

VIDEO: जयमाला के अंदाज में केएल को पहनाया गया बेस्ट फील्डर का मेडल, रोहित-विराट समेत खिलाड़ियों ने बजाई तालियां, टीम ने मनाया जीत का जश्न 

After The Victory, Kl Rahul Was Given The Medal In A Special Way, Team India Video Goes Viral

रविवार को टीम इंडिया (Team India) ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की अपनी लगातार छठी जीत हासिल की। उन्होंने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 100 रन के बड़े अंतर से पटखनी दी। इस शानदार जीत के साथ ही भारतीय टीम अंक तालिका में सर्वाधिक 12 अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई है।(Team India)

इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया (Team India) में एक नया ट्रेंड भी शुरू हुआ है, जिसमें हर मैच के बाद टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप मुकाबले का बेस्ट फील्डर चुनते हैं और उसे मैडल से सम्मानित करते हैं। खास बात यह है कि दिलीप विजेता का नाम घोषित करने के लिए हर बार एक नया तरीका ढूंढते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ मैच के बाद भी एक वीडियो सामने आई है, जिसमें एक अनोखे अंदाज में बेस्ट फील्डर केएल राहुल के नाम की घोषणा की जा रही है।

किसे चुना गया ‘फील्डर ऑफ़ द मैच’?

Team India

इंग्लैंड के खिलाफ इस मुकाबले में भारतीय (Team India) गेंदबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया। इंग्लैंड के छह खिलाड़ी तो क्लीन बोल्ड हुए, जबकि बल्लेबाज दो एलबीडब्ल्यू आउट हुए। इंग्लैंड की पारी में सिर्फ एक कैच आउट और एक स्टंपिंग हुई। यह कैच और स्टंपिंग दोनों ही केएल राहुल ने की थी। ऐसे में टी दिलीप ने मैच के बाद केएल राहुल को ही फील्डर ऑफ़ द मैच चुना।

बीसीसीआई द्वारा साझा की गई वीडियो में दिख रहा है कि दिलीप विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों की तारीफ कर रहे हैं, जिन्होंने लगातार गेंद को सुखाए रखने की कोशिश की। इसके अलावा उन्होंने मोहम्मद सिराज और ईशान किशन की भी तारीफ की। मगर में केएल राहुल को बेस्ट फील्डर चुना।

यह भी पढ़ें: VIDEO : श्रेयस अय्यर को लगी शॉर्ट बॉल की बीमारी, दोहराई अपनी पुरानी गलती, तो कैफ ने भी पीटा माथा

अनोखे अंदाज में चुना गया ‘फील्डर ऑफ़ द मैच’

Team India

पिछले मैच में टी दिलीप ने जहां स्पाइडर कैम से बेस्ट फील्डर का नाम अनाउंस किया, वहीं इस बार उनका तरीका काफी अलग था। ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों को सपीप देने के बाद दिलीप उन्हें बाहर लेकर आए और वहां उन्होंने लेजर शो के जरिए केएल राहुल (KL Rahul) को ‘फील्डर ऑफ़ द मैच’ घोषित किया। इसके बाद पिछले मैच के विजेता श्रेयस अय्यर ने केएल को मैडल पहनाया। वीडियो में नजर आ रहा है कि केएल ने अपने घुटनों पर बैठ पर इस मैडल को धारण किया। आपको बता दें कि केएल इससे पहले भी एक मैच में यह सम्मान जीत चुके हैं।

 

यह भी पढ़ें:  VIDEO: LBW होने से बाल-बाल बचे रोहित शर्मा, तो पत्नी रितिका-भाभी रिवाबा खुशी से झूमी, उछल-कूद कर मनाया जश्न

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version