World Cup 2023 Points Table: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में मैच नंबर-15 साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड (NED vs SA) के बीच खेला गया। इस मैच में नीदरलैंड की टीम ने सबको चौंकाते हुए साउथ अफ्रीका को 38 रनों से हरा दिया। बता दें कि र्षा से बाधित इस मैच में नीदरलैंड की टीम ने पहले खेलकर 245 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 42.5 ओवर में महज 207 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ नीदरलैंड ने वर्ल्ड कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल (World Cup 2023 Points Table) में अपना खाता खोला।
नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को दी शिकस्त

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आज यानि 17 अक्टूबर को विश्व कप 2023 में साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड (NED vs SA) की टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी। बारिश के चलते अंपायरों ने इस मैच को 43-43 ओवर का कर दिया था। इस मैच में टॉस जीता था दक्षिण अफ्रीका की टीम ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी नीदरलैंड ने 43 ओवर में 8 विकेट पर 245 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम की बल्लेबाजी काफी शर्मनाक रही। उनकी पूरी टीम 42.5 ओवर में महज 207 रनों पर सिमट गई। जीत के साथ नीदरलैंड ने वर्ल्ड कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल (World Cup 2023 Points Table) में दो अंक हासिल कर लिए।
यह भी पढ़ें: आखिरकार टूटा युवराज सिंह के 12 बॉल में फिफ्टी का रिकॉर्ड, इस युवा भारतीय बल्लेबाज ने केवल इतने गेंदों में ठोका पचास
वर्ल्ड कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल (World Cup 2023 Points Table) में फेरबदल

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में दूसरा उलटफेर हो चुका है। नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को पराजित कर टूर्नामेंट का दूसरा उलटफेर कर दिया। जीत के साथ नीदरलैंड ने वर्ल्ड कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल (World Cup 2023 Points Table) में अपना खाता खोल लिया। अंक तालिका में अब वह 9वें स्थान पर आ गए हैं। वहीं हार के बाद साउथ अफ्रीका की टीम के अब तीन मैचों में दो जीत और एक हार हो गए हैं और वह अभी भी तीसरे पायदान पर बरकरार हैं। वर्ल्ड कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल (World Cup 2023 Points Table) की चोटी पर टीम इंडिया बरकरार है। न्यूजीलैंड की टीम दूसरे व पाकिस्तान चौथे नंबर पर है।