Posted inक्रिकेट

पहले वनडे में जीत के बाद केएल राहुल ने किया उस सीक्रेट प्लान का खुलासा जिसे रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर किया दोनों ने पूरा

पहले वनडे में जीत के बाद केएल राहुल ने किया उस सीक्रेट प्लान का खुलासा जिसे रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर किया दोनों ने पूरा

भारत ने मुंबई में खेले गए पहले वनडे मैच को जीत लिया है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी प्राप्त कर ली है। भारतीय ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) ने करियर की 13वीं वनडे फिफ्टी जड़ दी है। इस दौरान केएल राहुल ने नाबाद 75 रनों की पारी खेली। इस मैच के बाद केएल राहुल ने बताया कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के गेंदबाज एक समय हावी हो गए थे। वहीं उन्होंने इस दौरान अपने एक खास प्लान का भी जिक्र किया था।

राहुल का जीत के लिए क्या था विजय-मंत्र

शानदार पारी तथा टीम की जीत को लेकर केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा कि तीन विकेट जल्दी गिर गए, मिचेल स्टार्क गेंद को अच्छी तरह से स्विंग भी करा रहे थे तथा जब वह बॉल को वापस अंदर लाते हैं, तो वह एक बेहतरीन गेंदबाज हैं। मैंने उनके सामने बस सामान्य क्रिकेट शॉट खेलने का प्रयास किया। शुरुआत में कुछ बाउंड्री मिल इससे मेरी घबराहट ठीक हो गई मैंने शुभमन, हार्दिक तथा जडेजा के साथ भी बल्लेबाजी की।

केएल राहुल (KL Rahul) ने आगे कहा कि हम इस मैच में सकारात्मक रहना चाहते थे और वहीं ढीली गेंदों को दूर भी रखना चाहते थे। रविंद्र जडेजा के साथ बल्लेबाजी करना मजेदार रहा। जैसे ही जडेजा क्रीज पर आए, मुझे कुछ ढीली गेंद मिली। रविंद्र का बल्ला चल रहा है और इसने हमारे लिए काम किया। जडेजा ने अच्छी बल्लेबाजी की और वह विकेटों के बीच कड़ी मेहनत भी करते हैं। हमारा बस यही मकसद था कि जो भी खराब बॉल आएगी उस पर ही रन बटोरेंगे।

पिच में मिल रही थी उछाल

मैच में शानदार पारी खेलने वाले बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने यह भी कहा कि जब हमने मैच की शुरुआत की थी तो मुझे नहीं लगा था कि पिच से गेंदबाजों को इतनी ज्यादा मदद मिलेगी, स्पंजी उछाल होगी। एक बार जब मोहम्मद शमी अपना दूसरा स्पेल डालने आए तो शमी ने अच्छी गेंदबाजी की तथा विकेट भी लिए। बीच के ओवरों में गेंदबाजों ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया। राहुल ने आगे कहा कि जब उछाल होता है तो मैं विकेट कीपिंग करना बहुत पसंद करता हूं। जब यह धीमा तथा नीचा होता है तो यह थोड़ा सा चुनौतीपूर्ण भी होता है, यह शारीरिक रूप से भी चुनौतीपूर्ण होता है।

 

इसे भी पढ़ें:-

Video: सूर्यकुमार यादव वनडे क्रिकेट में एक बार फिर से हुए फ्लॉप, अब इस खिलाड़ी को शामिल किए जाने की हुई मांग

“उन दोनों ने तो…”, जडेजा और राहुल की बल्लेबाजी के कायल हुए स्टीव स्मिथ, मैच के बाद अपनी टीम को दी सीख लेने की सलाह

Exit mobile version