Shubman Gill: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की जारी टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला टीम इंडिया ने जीत लिया है। आपको बता दें, कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) की तूफानी पारी और भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से भारत ने यह मुकाबला 336 रनों से जीत लिया है।
इस ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय टीम को करार झटका लग गया है। क्योंकि कप्तान शुभमन गिल पर बैन होने का खतरा मंडरा रहा है। आइए आपको बताते है आखिर क्या है पूरा माजरा…..
2 मैच के लिए बैन हो सकते है Shubman Gill
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को लेकर खबर आ रही है कि बीसीसीआई उनपर दो मैच का बैन लगा सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले लॉर्ड्स टेस्ट में गिल टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे। दरअसल बात यह है, कि एजबेस्टन टेस्ट के चौथे दिन भारतीय कप्तान से बड़ी चूंक हो गई हैं।
इस मैच में गिल जब पारी को घोषित करने आए तो वह Nike की किट में दिखे, जबकि टीम इंडिया ऑफिशियल किट स्पॉन्सर Addidas है। अब उनकी यह गलती उन्हें भारी पड़ सकती है।
आईसीसी और बीसीसीआई के किट प्रोटोकॉल के मुताबिक, खिलाड़ियों को केवल ऑफिशियल स्पॉन्सर किट पहननी होती है, खासकर ऑफिशियल मैच के दौरान ऐसे में बीसीसीआई उन पर एक्शन लेते हुए दो मैचों का बैन और जुर्माना लगा सकती है। गिल इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में है ऐसे में अगर बीसीसीआई उनपर बैन लगाती है तो यह भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें: तूफानी बल्लेबाज वैभव ने उठाया बड़ा कदम, भारत छोड़ अचानक इस मुल्क से खेलने का किया ऐलान
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल (Shubman Gill) एंड कंपनी ने जबरदस्त प्रदर्शन कर एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज कर ली है। इस मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड में शुरुआत से ही शिकंजा कसा हुआ था। भारतीय टीम ने इस मैच की पहली पारी में कप्तान गिल की तूफानी पारी के दम पर 587 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 407 रनों पर ही सिमट गई। इसके बाद भारतीय टीम ने
दूसरी पारी में 427 रन बनाकर इंग्लैंड के सामने 608 रनों का लक्ष्य रखा। जिसके बाद भारतीय गेंदबाजों के जबरदस्त प्रदर्शन के आगे इंग्लिश बल्लेबाज बैक फूट पर नजर आए और महज 271 रन पर ही पूरी टीम पवेलियन लौट है और इस तरह भारतीय टीम ने यह मुकाबल 336 रनों से अपने नाम कर लिया।
यह भी पढ़ें: तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया का बदलेगा कप्तान, शुभमन गिल की जगह ये खिलाड़ी सँभालेगा कमान