World Cup : विश्व कप 2023 का अंत भारतीय टीम के दृष्टिकोण से दुखद रूप से हुआ,फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस विश्व कप के समाप्त होने के बाद से क्रिकेट जगत में इस बात की चर्चा हो रही है की शायद रोहित शर्मा,विराट कोहली,मोहम्मद शमी और आर अश्विन जैसे दिग्गजों का यह अंतिम विश्व कप था। इन सबके बीच एक खिलाड़ी ने विश्व कप 2027 (World Cup 2027) तक खेलने के संकेत दिए है। उस खिलाड़ी ने एक ट्वीट के जरिए इशारों-इशारों में ही विश्व कप 2027 खेलने की बात कही है।
अगले World Cup तक खेलेगा यह खिलाड़ी
विश्व कप 2023 के समाप्त होने के बाद जिस खिलाड़ी ने एक ट्वीट के जरिए अगले विश्व कप तक खेलने का संकेत दिया है। वह कोई भारतीय टीम का खिलाड़ी नहीं बल्कि विश्व कप 2023 की विजेता ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर है। दरअसल एक खेल वेबसाईट ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के विश्व कप के आँकड़े डालते हुए लिखा की,“डेविड वॉर्नर के बेहतरीन वर्ल्ड कप करियर का अंत”। जब यह पोस्ट ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर तक पँहुची तो उन्होंने इसका उत्तर देते हुए लिखा की,किसने कह दिया की मैं समाप्त हो चुका हूँ।
Who said I’m finished?? https://t.co/1WMACz33RL
— David Warner (@davidwarner31) November 20, 2023
क्या 2027 तक विश्व कप खेल पाएंगे डेविड वॉर्नर?
विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम को विश्व विजेता बनाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। उन्होंने क्रिकेट के इस मेगा ईवेंट में 11 मैचों की 11 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 535 रन बनाए है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की मौजूदा उम्र 37 साल है,अगले विश्व कप तक वह 41 साल के हो जाएंगे।
हालांकि अपने ट्वीट के जरिए उन्होंने इशारों-इशारों में यह संकेत दिया है की वह विश्व कप 2027 (World Cup 2027) तक खेलते हुए दिखाई दे सकते है। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर जल्द ही टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले सकते है,उन्होंने ऐलान किया था की पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज उनकी आनतीं टेस्ट सीरीज होगी।