Posted inक्रिकेट

वर्ल्ड कप 2023 के बाद ये 3 दिग्गज बन सकते हैं टीम इंडिया के अगले कोच, राहुल द्रविड़ की होगी छुट्टी 

After The World Cup, These 3 Legends Can Become The Coach Of Team India In Place Of Rahul Dravid.

2. टॉम मूडी

इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व ऑलराउंडर टॉम मूडी (Tom Moody) का नाम भी आता है। टॉम ने इससे पहले भी टीम इंडिया के हेड कोच के लिए आवेदन कर चुके हैं. आईपीएल में टॉम हैदराबाद टीम के कोच रह चुके हैं. टॉम मूडी ने श्रीलंका टीम का लिए भी कोचिंग की है. खिलाड़ी के तौर पर मूडी ने 76 वनडे मैच खेले थे. उनका क्रिकेट करियर ज्यादा लंबा नहीं चला लेकिन उन्होंने कम समय में ही सभी को प्रभावित कर लिया।

Exit mobile version