IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में पांच बार की चैंपियन रही चेन्नई सुपर किंग इस वक्त काफी बुरे दौर से गुजर रही है, जहां टीम को लगातार दो मुकाबले में मिली हार के बाद अब टीम का संतुलन पूरी तरह से बिगड़ चुका है जिसके बाद माना जा रहा है कि आनन फानन में एक युवा खिलाड़ी की टीम में एंट्री कराई जा सकती है, जो इस टीम के लिए गेम चेंजर साबित होंगे.
इस युवा खूंखार बल्लेबाज से उम्मीद होगी कि चेन्नई की टीम को पटरी पर लाए. दरअसल पिछले सीजन इस खिलाड़ी को किसी भी टीम ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी लेकिन अब वह चेन्नई सुपर किंग के लिए अपना कमाल दिखाने को तैयार है.
IPL 2025: दो हार के बाद बौखलाई चेन्नई सुपर किंग की टीम
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बीच चेन्नई सुपर किंग में जो युवा और खूंखार खिलाड़ी की एंट्री हुई है वह कोई और नहीं आयुष म्हात्रे है. दरअसल मुंबई इंडियंस को हराने के बाद चेन्नई सुपर किंग पटरी से बाहर उतर चुकी है जिसने 3 में से दो मैच में हार का सामना किया है और वह अंक तालिका में सातवें नंबर पर है.
यही वजह है कि इस खिलाड़ी से टीम सकारात्मक उम्मीद कर रही है जिनके आने से टीम को मजबूती मिलेगी. इस खिलाड़ी के खेलने पर मुहर तब लगी जब 17 वर्षीय इस सलामी बल्लेबाज को चेन्नई के चेपाँक स्टेडियम में ट्रायल के लिए बुलाया गया.
ये खूंखार खिलाड़ी करेगा कमाल
इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) की नीलामी से पहले भी टीम के लिए ट्रायल दिया था लेकिन उन्हें खरीद नहीं गया. आपको बता दे कि इस प्रतिभाशाली युवा बल्लेबाज से महेंद्र सिंह धोनी खुद भी काफी ज्यादा प्रभावित है जिन्होंने काफी कम उम्र में अपनी धुआंधार पारी से हर किसी को अपना मुरीद बना दिया है.
यही वजह है कि यह खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट का भी बहुत बड़ा भविष्य मान जा रहा है. सीएसके के प्रबंध निदेशक द्वारा बताया गया है कि इस खिलाड़ी को ट्रायल के लिए हमने बुलाया है जिन्होंने हमारे टैलेंट स्काउट को प्रभावित किया है. कोई चोटिल नहीं है. अगर कुछ जरूरत हुई तो हम करेंगे. हम किसी को चुन नहीं रहे हैं, यह सिर्फ ट्रायल है. फिलहाल आयुष म्हात्रे बीसीसीआई की नेशनल क्रिकेट अकादमी के अंडर-19 क्रिकेट के लिए जोनल कैंप में है.
घरेलू क्रिकेट में शानदार है रिकॉर्ड
आपको बता दे की 2024 से 2025 में मुंबई के लिए आयुष ने डेब्यू किया था जिनका घरेलू सीजन काफी शानदार रहा. विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक के साथ 458 रन, वही रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ 176 रन बनाकर आठ मैचो में 471 रन बनाए हैं.
Read Also: 75 लाख के खिलाड़ी ने डेब्यू मैच में किया कमाल, दोनों हाथों से गेंदबाजी कर IPL 2025 में मचाया धमाल