Gautam Gambhir : आईसीसी विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने 4 विकेट से मैच को जीत लिया। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Team India) ने 20 साल बाद आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूज़ीलैंड को हराया है। इस मैच में लक्ष्य का पीछा करते समय विराट कोहली (Virat Kohli) ने 95 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को जिताने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। विराट की इस पारी को देखकर टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने उनकी तारीफ में जानकर कसीदे पढ़े।
Gautam Gambhir ने विराट कोहली की तारीफ किया
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले गए मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल कर लिया। इस मैच में भारतीय टीम की ओर से लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार 95 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान कॉमेंट्री करते हुए गंभीर ने विराट कोहली की जमकर तारीफ किया।उन्होंने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा की,
“विराट कोहली से बेहतर कोई फिनिशर नहीं है. फिनिशर केवल वे ही नहीं होते जो नंबर 5 या नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हैं – वह चेज मास्टर हैं।”
भारत की न्यूज़ीलैंड पर शानदार जीत

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के दौरान भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले गए मैच में टीम इंडिया ने न्यूज़ीलैंड पर 4 विकेट से शानदार जीत हासिल की है। न्यूज़ीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते डेरील मिचेल की 130 रनों की शतकीय पारी की मदद से 50 ओवर में 273 रन बनाए थे। गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और न्यूज़ीलैंड के 5 बल्लेबाजों को आउट किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम (Team India) की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत किया,उसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने श्रेयस अय्यर,केएल राहुल और रविंद्र जडेजा के साथ उपयोगी साझेदारियाँ करके मैच को भारतीय टीम के पलड़े में डाल दिया। इस दौरान विराट कोहली ने 95 रन बेहतरीन पारी खेली,कठिन परिस्थिति में खेली गई इस पारी को देखकर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी विराट कोहली की खूब तारीफ किया।