Posted inक्रिकेट

VIDEO: WPL जीतने के बाद बैंगलोर में कुछ इस अंदाज में हुआ आरसीबी महिला टीम का स्वागत

After-Winning-The-Wpl-Rcb-Womens-Team-Was-Welcomed-In-This-Style-In-Bangalore-Video-Went-Viral

WPL: स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर अपना पहला विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) खिताब जीत लिया है। खिताबी मुकाबले में आरसीबी की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और अपनी फ्रेंचाइजी का खिताब के लिए 16 साल का इंतजार खत्म किया. फाइनल में आरसीबी के स्पिनरों ने दिल्ली की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया. इस जीत के बाद टीम का बेहद खास अंदाज में स्वागत किया गया है. अब इस जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

WPL जीतने पर Royal Challengers Bangalore की हुई भव्य स्वागत

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) फाइनल जीतने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) टीम का होटल में भव्य तरीके से स्वागत किया गया. पूरे होटल स्टाफ ने मिलकर टीम का स्वागत किया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो पर फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. टीम की इस जीत का जश्न फैंस ने बेंगलुरु की सड़कों पर भी मनाया. इस जीत से फैंस काफी खुश हैं और टीम को इस जीत की बधाई भी दे रहे हैं.

Royal Challengers Bangalore इस सीजन किया कमाल का प्रदर्शन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore), जो पिछले सीज़न में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी, इस साल के विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) ट्रॉफी अपने नाम करने में कामयाब रही है. आरसीबी की डब्ल्यूपीएल जीत के लिए एलिसे पेरी और श्रेयंका पाटिल का बड़ा योगदान रहा. पेरी ने इस सीज़न में 347 रन बनाकर ऑरेंज कैप जीती है, जबकि पाटिल ने कुल 13 विकेट लेकर पर्पल कैप हासिल की है। इस जीत में कप्तान स्मृति मंधाना का भी बड़ा हाथ रहा. उन्होंने इस पुरे टूर्नामेंट में उन्होंने कमाल की कप्तानी की. उन्होंने अपनी कप्तानी से सभी को काफी प्रभावित किया।

यह भी पढ़ें: IPL 2024 बन गया हैं इंजर्ड प्लेयर लीग, 11 चोटिल खिलाड़ियों की बन गई हैं खतरनाक प्लेइंग इलेवन

IPL 2024 से पहले हार्दिक पांड्या को मिली उनके कर्मों की सजा, सूर्यकुमार यादव समेत 3 खूंखार खिलाड़ी हुए बाहर

Exit mobile version