Posted inक्रिकेट

एशिया कप 2023 में जगह ना देकर अगरकर ने इन 5 खिलाड़ियों का वनडे करियर किया खत्म, अब क्रिकेट से लेना पड़ेगा संन्यास 

Agarkar Ended Odi Career Of These 5 Players By Not Giving Place In Asia Cup 2023

Asia Cup 2023: आगामी एशिया कप के लिए टीम इंडिया के 17 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान सोमवार को मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने कर दिया है। जिनमे कई बड़े नामों की टीम इंडिया (Team India) के ओडीआई टीम में वापसी हुई है, साथ ही टीम में नए नाम भी दिखाई दे रहे है। ऐसे में आज हम आपको टीम इंडिया के उन 5 खिलाड़ियों के बारें में बताने जा रहे है,जो टीम इंडिया के ओडीआई टीम में चयन के लिए योग्य थे लेकिन उनको टीम इंडिया में जगह नही दी गई है।

टीम इंडिया के टीम प्रबंधन ने इन खिलाड़ियों को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए टीम इंडिया (Team India) की चयन प्रक्रिया में पूरी तरह से नजरंदाज किया गया। अब इन खिलाड़ियों की टीम इंडिया के ओडीआई स्कवाड में वापसी की उम्मीदें भी बहुत कम दिखाई दे रही है। ऐसे में अब इन खिलाड़ियों का ओडीआई करियर लगभग समाप्त माना जा रहा है। आइए जानते है उन 5 खिलाड़ियों के बारें में जिनको एशिया कप में चयनित नही किया गया।

1. युजवेंन्द्र चहल

Yuzvendra Chahal

टीम इंडिया (Team India) के स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) को एशिया कप के लिए चुनी गई टीम इंडिया में जगह नही दी गई है। युजवेन्द्र चहल ऐसे गेंदबाज है,जिनका चयन लगभग पक्का माना जा रहा था लेकिन उन्हे अजित अगरकर ने टीम इंडिया के एशिया कप के स्कवाड में जगह नही दी है। युजवेन्द्र चहल श्रीलंका में होने वाले एशिया कप में टीम इंडिया के लिए एक मैच विनर खिलाड़ी साबित हो सकते थे लेकिन उसके बाद भी टीम इंडिया में उन्हे जगह नही दी गई। यह देखकर ऐसा ही लगता है, कि युजवेन्द्र चहल टीम इंडिया के वर्ल्ड कप स्कवाड के प्लान में शामिल नही है।

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version