Agarkar Selected A Surprising Team India For The Odi Series Against Australia Dropped The Captain-Vice-Captain Gave The Responsibility To This Novice

Team India: विश्व कप से पहले टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलनी है। यही वो सीरीज होगी जिसमें विश्व कप से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों की असली परीक्षा होगी। बता दें कि इस श्रंखला के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम आ चुकी है। यशस्वी जययसवाल को टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है। वहीं इस श्रंखला में चोटिल खिलाड़ियों जैसे केएल राहुल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर की भी वापसी हो सकती है। आइए देखें टीम…

ऑस्ट्रेलियाई सीरीज में ऐसा रहेगा कार्यक्रम

Ind Vs Aus
Ind Vs Aus

टीम इंडिया (Team India) की कोशिश विश्व कप से पहले ऐसी टीम बनाने की होगी जो उन्हें विश्व कप जिता सके। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया दौरा ऐसा है जहां ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा और उनकी परफॉर्मेंस को आंका जाएगा। उस लिहाज से ऑस्ट्रेलियाई (IND vs AUS) दौरे पर उन खिलाड़ियों की संख्या अधिक होगी जिन्होंने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है। इस दौरे के कार्यक्रम आ चुके हैं। तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला वनडे 22 सितंबर, दूसरा वनडे 24 सितंबर व आखिरी वनडे 27 सितंबर को खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: IPL 2024 से पहले हैदराबाद ने भुवनेश्वर कुमार समेत इन 6 खिलाड़ियों को किया रिलीज!, लिस्ट में 13.25 करोड़ी खिलाड़ी भी शामिल

ऑस्ट्रेलियाई सीरीज में ऐसा होगा टीम इंडिया का 15 सदस्यीय स्क्वॉड

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) 22 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी। यह श्रंखला आगामी विश्व कप के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि इस सीरीज के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी यशस्वी जयसवाल के कंधों पर हो सकती है। वहीं सीनियर खिलाड़ियों जैसे रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। दरअसल टीम मैनेजमेंट वर्ल्ड कप से पहले इन खिलाड़ियों को आराम देना चाहेगी। आइए एक नजर डालें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया के संभावित स्क्वॉड पर।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की 15 सदस्यीय संभावित टीम

शुभमन गिल, ईशान किशन, तिलक वर्मा, केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल (कप्तान), जितेश शर्मा, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार।

क्रिकेट में अब फुटबॉल की तरह ‘रेड कार्ड’ रूल, जानिए क्या है ये नियम