Posted inक्रिकेट

ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले मैदान में उतरेंगे विराट कोहली, इस टीम के खिलाफ खेलेंगे क्रिकेट

Ahead Of The Australia Tour, Virat Kohli Will Take The Field, Will Play Cricket Against This Team.

Virat Kohli : टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली 19 अक्टूबर से खेली जाने वाली 3 वनडे मैचों की शृंखला में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते है। फैंस उनके मैदान पर लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है, इस बीच उनको लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। भारतीय खिलाड़ी अक्टूबर में होने वाले इस बड़ी सीरीज से पहले भारत में होने वाली एक शृंखला में प्रतिभाग करते हुए नजर आ सकते है, यह शृंखला ऑस्ट्रेलिया सीरीज के तैयारियों के लिहाज से महत्वपूर्ण होने वाली है। आगे इस खबर पर विस्तार से चर्चा करने वाले है।

इस सीरीज में होगी विराट कोहली की वापसी

Virat Kohli

भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) के मैदान पर वापसी का बेसब्री से प्रशंसक इंतजार कर रहे है, इस दौरान अब उनको लेकर यह कहा जा रहा है की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली 3 वनडे मैचों की शृंखला से पहले वह भारत में खेली जाने वाली एक सीरीज में खेलेंगे।

दरअसल हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स सामने आई है, जिसमें यह बताया गया है की रोहित शर्मा सितंबर में खेली जाने वाली ऑस्ट्रेलिया ए और इंडिया ए के सीरीज में खेल सकते है। ये खबरें आने के बाद फैंस और एक्सपर्ट्स का यह कहना है की अगर रोहित शर्मा इस सीरीज में खेलते है तो विराट कोहली भी ऑस्ट्रेलिया सीरीज के तैयारियों के लिए इस शृंखला में खेलते हुए नजर आ सकते है।

कब खेली जाएगी शृंखला?

ऑस्ट्रेलिया ए और इंडिया ए (AUS A vs IND A) के बीच सीरीज कब खेली जाएगी? इसको लेकर फैंस के बीच तेजी से बातें शुरू हो गई है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया-ए की टीम इंडिया-ए से 2 प्रथम श्रेणी मैच और 3 अनाधिकारिक वनडे मैच खेलेगी। पहले 16 सितंबर से 19 सितंबर तक पहला फर्स्ट क्लास मैच खेला जाएगा। उसके बाद 23 से 26 सितंबर तक दूसरा मुकाबला होगा। वहीं उसके बाद 30 सितंबर, 3 अक्टूबर और 5 अक्टूबर को 3 अनाधिकारिक वनडे मैच खेले जाएंगे।

यह भी पढ़ें : 2027 में खुलेगा ऐसा होटल, जिसकी खिड़की से दिखेगी पृथ्वी, 1 रात का किराया 2.5 करोड़

2027 वर्ल्ड कप तक खेलेंगे रोहित-विराट

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) 2027 तक विश्व कप खेल सकते है, ऐसी चर्चाएं चल रही है। दोनों ही दिग्गज खिलाड़ियों ने कई मौकों पर विश्व कप 2027 खेलने की इच्छा व्यक्त की है। वहीं हाल ही में दोनों क्रिकेटरों को मैदान पर तैयारी करते हुए देखा गया है। दोनों के करियर के लिहाज से ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली सीरीज काफी अहम होने वाली है, अगर ये दोनों वहाँ फ्लॉप होते है तो टीम में इनके जगह पर सवाल उठ सकता है।

विराट कोहली (Virat Kohli) से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version