Posted inक्रिकेट

“हमारे लिए इस सीजन सिर्फ इन 2 खिलाड़ियों ने अच्छा किया” मुंबई के खिलाफ हार के बाद एडन मार्करम ने दिया बड़ा बयान

&Quot;हमारे लिए इस सीजन सिर्फ इन 2 खिलाड़ियों ने अच्छा किया&Quot; मुंबई के खिलाफ हार के बाद एडन मार्करम ने दिया बड़ा बयान

Aiden Markram : इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 16 में ग्रुप स्टेज के आखिरी दिन में दो मुकाबले खेले जाने वाले थे जिसके दिन के पहले मुकाबले में आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद का आमना सामना हुआ । इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेटों से हरा दिया और प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बनाई रखी । आज के हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मरकाराम काफी ज्यादा नाराज नजर आए और टीम के इस सीजन के प्रदर्शन के बारे में ये कह दिया …

पहले बार आईपीएल में कप्तानी कर रहे थे Aiden Markram

सनराइजर्स हैदराबाद की फ्रेंचाइजी ने अपने पिछले सीजन के खराब प्रदर्शन के बाद पिछले साल के टीम के कप्तान रहे केन विलियमसन को रिलीज कर दिया था । जिसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के पास कोई अच्छा अनुभवी खिलाड़ी मौजूद नहीं था जिसका कारण सनराइजर्स हैदराबाद के फ्रेंचाइजी ने साउथ अफ्रीका के युवा ऑलराउंडर एडेन मरकाराम को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया । लेकिन पहले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के प्रदर्शन अच्छा नही रहा जिससे कप्तान एडेन मरकाराम नाराज नजर आए ।

एडेन मरकाराम ने सीजन को लेकर कहा

मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए ग्रुप स्टेज में सनराइजर्स हैदराबाद के आखिरी मुकाबले में भी सनराइजर्स हैदराबाद को हार मिली जिसके बाद कप्तान एडेन मरकाराम काफी ज्यादा दुख में नजर आए और उन्होंने इस सीजन के टीम के प्रदर्शन को लेकर कहा ,

‘हमने बल्लेबाजी अच्छी की लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ आपको 200 से ज्यादा की जरूरत होती है. लड़कों ने अच्छा खेला, दुर्भाग्य से हम हारने वाली साइ़ड हैं. ये साल चुनौतीपूर्ण रहा. हमने युवाओं को मौके दिए. टीम के रुप में हमने बहुत कुछ सीखा. मैच में विवरांत और मयंक अग्रवाल ने अच्छी बल्लेबाजी की. दोनों ने मिले मौके का भरपूर फायदा उठाया. हेनरिक क्लासेन और भुवनेश्वर कुमार काफी अहम रहे. उन्होंने पूरे सीजन हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन किया.’

आखिरी मुकाबले में भी मिली हार

आज रविवार के दिन आईपीएल सीजन 16 में दिन के पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस का आमना सामना हुआ जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 200 रन बनाया । सनराइजर्स हैदराबाद के दोनो सलामी बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली । लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने काफी आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया और 8 विकेटों से अपने नाम कर लिया । मुंबई इंडियंस के तरफ से कैमरन ग्रीन ने शतकीय पारी खेली और रोहित शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली ।

Exit mobile version