Posted inक्रिकेट

IND vs NZ के बीच होने वाले टी 20 मैच से पहले आई बुरी खबर, टालना पड़ सकता है पहला मैच

Ind Vs Nz के बीच होने वाले टी 20 मैच से पहले आई बुरी खबर, टालना पड़ सकता है पहला मैच

IND vs NZ : दिल्ली में हुए वायु प्रदूषण का असर अब उससे सटे राज्यों में भी दिखने लगा है. राजस्थान में भी इसका असर दिखने लगा है. इसके कारण भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले पहले टी 20 मैच पर संकट का बादल मंडराने लगा है. आपको बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम आज 15 नवंबर को दुबई से जयपुर आना है. उससे पहले ही यहां के हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है. न्यूजीलैंड और भारत के बीच होने वाले पहले टी 20 मुकाबले पर इसका बुरा असर पड़ सकता है.

दिवाली के बाद बढ़ा है वायु प्रदूषण


आपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी 20 सीरीज का पहला मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेलना है. लेकिन मैच से पहले ही यहां के हवा में प्रदुषण का स्तर बढ़ गया है. जयपुर के एयर क्वालिटी इंडेक्स के अनुसार शहर की हवा में प्रदुषण का मात्रा बढ़ा है. रविवार को जयपुर का AQI 337 दर्ज किया गया, जो दिवाली के बाद दूसरा सबसे खराब लेवल है. बताया जा रहा है कि दिवाली के बाद से लगातार वायु में प्रदूषण का मात्रा बढ़ रहा है. यदि प्रदूषण का स्तर और खराब होता है तो ऐसे में पहले टी 20 मैच को टालना भी पड़ सकता है.

न्यूजीलैंड और भारत का दौरा


टी 20 वर्ल्ड के खत्म होने के बाद न्यूजीलैंड को भारत के बीच 3 टी 20 मैचों की सीरीज खेलनी है. जो क्रमश : 17 जयपुर ,19 रांची और 21 नवंबर को कोलकाता में खेला जाएगा. इसके अलावा टी 20 सीरीज के खत्म होने के बाद न्यूजीलैंड को भारत के साथ दो टेस्ट मैचों का सीरीज भी खेलना है. भारत और न्यूजीलैंज के बीच पहला टेस्ट 25 नवंबर को कानपुर में खेला जाएगा. जबकि दुसरा और अंतिम टेस्ट मैच 3 दिसंबर को मुंबई में खेला जाएगा.

Exit mobile version