पिछले साल नवंबर महीने में BSNL को छोड़ कर सभी टेलिकॉम कंपनियों ने अपने टैरिफ प्लान्स की कीमत में बढ़ोतरी की थी. Airtel, Jio और Vodafone के द्वारा की गयी इस बढ़ोतरी का मुख्य कारण कंपनियों ने घाटा बताया था. पर सामने आ रही ताज़ा रिपोर्ट्स के अनुसार लगता है की कंपनिया फिर से एक बार अपने प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती है. हाल ही में वोडाफोन ने भी प्लान्स बढ़ाने के संकेत दिए हैं. लगता है ये सिलसिला अभी खत्म नहीं हुआ है.
भारती एयरटेल के CEO ने गोपाल वित्तल ने कहा है कि इस साल यानी साल 2022 में भी कीमतों में वृद्धि की जा सकती है. कंपनी का मानना है कि वर्ष 2022 में भी मोबाइल कॉल और सेवाओं की दरों में बढ़ोतरी होगी. मार्केट में पकड बनाये रखने के लिए रिलायंस जिओ के बाद से ही सभी कंपनियों ने नेटवर्क अनलिमिटेड प्लान देना शुरू किया है,और तभी से यूजर बेस भी काफी बढ़ चुका है.
Airtel बढ़ाएगी अपने टैरिफ प्लान्स?
भारती एयरटेल के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर गोपाल वित्तल ने कहा कि, “पिछले साल मोबाइल रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी किए जाने के बाद टेलीकॉम कंपनियां इस साल फिर से अपने प्लान्स महंगे कर सकती है. उन्होंने इस बार की तरफ भी इशारा किया है की अन्य कंपनिया बढ़ोतरी ना भी करे लेकिन Airtel ये वृद्धि निश्चित तौर पर कर सकती है.
अभी के लिए तो उम्मीद है की टैरिफ प्लान्स फिर महंगे जरुर होंगे लेकिन 3 से 5 महीने के बाद. साल की दूसरी छमाही यानी जुलाई महीने के दौरान मोबाइल प्लान्स की कीमतें बढ़ाई जा सकती है. फिलहाल कंपनी को ग्रोथ का इंतजार है. पिछली बार की तरह इस बार भी हम रेट बढ़ाने में हिचकिचाएंगे नहीं.
नवंबर महीने में ही बढ़ाये गये थे दाम
भारती एयरटेल का दिसंबर तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 2.8 प्रतिशत घटकर 830 करोड़ रुपये रहा है. तिमाही के दौरान कंपनी की एकीकृत आय 12.6 प्रतिशत बढ़कर 29,867 करोड़ रुपये रही है. विट्टल ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि हमारा एआरपीयू 2022 में ही 200 रुपये पर पहुंच जाएगा. अगले कुछ साल में हम इसके 300 रुपये पर पहुंचने की उम्मीद करते हैं.’
बीते साल नवंबर में भी एयरटेल ने ही सबसे पहले मोबाइल और अन्य सेवाओं की कीमतें बढ़ाई थीं. इस दौरान कंपनी ने रिचार्ज में 18 से 25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की थी. इसके बाद वोडाफोन आइडिया और रिलायंस जिओ ने भी कॉल रेट और दूसरी सुविधाओं को महंगा कर दिया था.
यह भी पढ़िए:
इनकम टैक्स भरना लगता है सरदर्द, जानें कैसे बिना पैसे खर्च किए घर से ही भरे रिर्टन फाइल
भारत में जल्द लांच होगा Motorola का यह धांसू 5G स्मार्टफोन, जानें फोन में क्या-क्या होगा खास
होली से पहले लांच होगा Xiaomi का सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन, जानें फोन की कीमत और खासियत