भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट शुरु कल से शुरु हुआ। वेस्टइंडीज ने एक बार फिर टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट खोकर 288 रन बना लिए थे। विराट कोहली 87 और रविंद्र जडेजा 36 रन बनाकर नाबाद थे। भारतीय टीम को उनके दोनों सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत दी। कप्तान रोहित शर्मा ने 80 और यशस्वी जयसवाल ने 57 रन बनाए। अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) एक बार फिर फ्लॉप रहे और केवल 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस पारी के बाद उनपर टीम से बाहर होने की तलवार लटकने वाली है।
अजिंक्य रहाणे एक बार फिर रहे फ्लॉप

क्वींस पार्क ओवल में पिछले दिन भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट शुरु हुआ। टॉस जीता था मेजबान टीम वेस्टइंडीज ने और उन्होंने पहले भारत को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी टीम इंडिया को उनके दोनों सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा (80) और यशस्वी जयसवाल (57) ने शानदार शुरुआत दी। हालांकि इन दोनों के बाद शुभमन गिल और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) सस्ते में ही पवेलियन लौट गए। इनके बाद विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने टीम इंडिया की पारी को संभाला।
यह भी पढ़ें: इशांत शर्मा ने बल्लेबाजों की जमकर कुटाई, महज 74 रन देकर चटकाए 7 विकेट, टीम को दिलाई ऐतिहासिक जीत
टीम से बाहर होने की कगार पर पहुंचे

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने उतरी टीम इंडिया की तरफ से कुछ खिलाड़ियों ने टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया। यशस्वी जयसवाल ने पहले टेस्ट में अपने डेब्यू मैच में ही शतक जड़ा। हालांकि यह सीरीज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के लिए अच्छा नहीं गुजरा है। अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने पहले टेस्ट में महज 3 रन ही बनाए। उनका खराब फॉर्म दूसरे टेस्ट में भी बरकरार रहा।
दूसरे टेस्ट की पहली पारी में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) महज 8 रन बनाकर चलते बने। उनके खराब प्रदर्शन ने उन्हें टीम से बाहर होने की कगार पर ला खड़ा किया है। गौरतलब है कि चेतेश्वर पुजारा पहले ही टीम से निकाले जा चुके हैं। दरअसल टीम मैनेजमेंट अब युवा खिलाड़ियों को ज्यादा प्राथमिकता दे रही है। ऐसे में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के लिए टीम में जगह बचाना काफी मुश्किल होने वाला है।
अजीत अगरकर की अनदेखी के कारण एकसाथ संन्यास की घोषणा करेंगे ये 5 दिग्गज भारतीय क्रिकेटर