Ajit Agarkar Appointed Virat Kohli As Vice Captain Of Team Indian In World Cup 2023

World Cup 2023: 5 अक्टूबर से आईसीसी वर्ल्ड कप (World Cup 2023) का आगाज़ होने जा रहा है। बता दें कि इस साल भारत इसकी मेज़बानी करने जा रहे हैं। अक्टूबर-नवंबर में होने वाले इस टूर्नामेंट में दुनियाभर की 10 सर्वश्रेष्ठ टीमें हिस्सा लेंगी और खिताब के लिए दावेदारी पेश करेंगी। श्रीलंका और नीदरलैंड वो आखिरी दो टीमें बनी थी जिन्होंने विश्व कप के लिए क्वालिफाई किया था। इस बीच विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया की संभावित टीम आ चुकी है। आइए एक नज़र डालें और देखें किन खिलाड़ियों को इसमें मौका मिला है।

5 अक्टूबर से शुरु होने जा रहा है वर्ल्ड कप 2023

World Cup 2023
World Cup 2023

तमाम क्रिकेट फैंस जिस टूर्नामेंट का चार साल इंतजार करते हैं वह इस साल अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा। हम बात कर रहे हैं आईसीसी विश्व कप (World Cup 2023) की जिसकी मेजबानी इस साल भारत कर रहा है। इसके कार्यक्रम आ चुके हैं। पहला मैच इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया (Team India) का पहला मैच बनाम ऑस्ट्रेलिया के साथ चेपॉक में होगा। बता दें कि इस बड़े टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। उसी दिन 2023 विश्व कप चैंपियन का पता चलेगा।

यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ के प्यार में पागल थी रवीना टंडन!, लेकिन इस वजह से टूट गई थी शादी, सालों बाद एक्ट्रेस ने खुद बताई सच्चाई

विराट कोहली को मिल सकती है उप-कप्तानी

Virat Kohli
Virat Kohli

भारतीय टीम वर्ल्ड कप (World Cup 2023) से पहले अपनी तैयारियों को पुख्ता करने को देखेगी। टीम मैनेजमेंट एशिया कप में ऐसी टीम बनाने को देखेगी जो विश्व कप में भी खेलें और बेहतर प्रदर्शन कर सके। साथ ही ऐसी संभावना है कि वर्ल्ड कप में टीम मैनेजमेंट विराट कोहली को उप-कप्तान बना सकती है। गौरतलब है कि उन्होंने पहले भी टीम की कप्तानी की है। उनकी अगुवाई में टीम इंडिया को काफी सफलता मिली। ऐसे में अगर विराट इस भूमिका में आते हैं तो भारतीय टीम के लिए काफी फायदेमंद होगा।

वर्ल्ड कप में ऐसा होगा टीम इंडिया का 15 सदस्यीय स्क्वॉड

World Cup 2023
World Cup 2023

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (World Cup 2023) का आयोजन इस साल भारत में होना है। अक्टूबर-नवंबर में होने वाले इस टूर्नामेंट में दुनियाभर की 10 सर्वश्रेष्ठ टीमें हिस्सा लेंगी और खिताब के लिए दावेदारी पेश करेंगी। कप्तानी का दारोमदार रोहित शर्मा के कंधों पर होगा। वहीं केएल राहुल व जसप्रीत बुमराह की वापसी होगी। साथ ही 20 साल के दो खिलाड़ी तिलक वर्मा और यश धुल को भी टीम में मौका दिया गया है। इसी बीच टीम इंडिया की 15 सदस्यीय संभावित टीम आ चुकी है।

बल्लेबाजी: ओपनिंग कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल करेंगे। मध्यक्रम में रन बनाने की जिम्मेदारी विराट कोहली, तिलक वर्मा, यश धुल, केएल राहुल के कंधों पर होगी। एक अतिरिक्त विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत शामिल किए जाएंगे।ऑलराउंडर की भूमिका में हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा होंगे।

गेंदबाजी: टीम में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव दो स्पिनर होंगे। इसके अलावा तेज गेंदबाजी का भार मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह के अलावा शार्दुल ठाकुर पर होगा। आइए एक नजर डालते हैं टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वॉड के ऊपर।

विश्व कप के लिए टीम इंडिया का 15 सदस्यीय स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली (उप-कप्तान), तिलक वर्मा, यश धुल, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, और शार्दुल ठाकुर।

केन विलियमसन को मिला धोनी की टीम का साथ, ये 5 खिलाड़ी भी करोड़ों में बनने जा रहे CSK का हिस्सा