World Cup 2023 : टीम इंडिया (Team India) की वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के स्क्वाड का ऐलान पहले ही किया जा चुका है लेकिन अभी भी 28 सितंबर से पहले टीम इंडिया के चयनकर्ताओं के पास अपने टीम में फेरबदल करने का अधिकार प्राप्त है। ऐसे में टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर (Ajit Agarkar) टीम इंडिया में एक बाद बदलाव कर सकते है। टीम इंडिया के वर्ल्ड कप 2023 के स्क्वाड में एक युवा खिलाड़ी के चयन की बाते की जा रही है। इस खिलाड़ी का टीम इंडिया के वर्ल्ड कप 2023 के अंतिम स्क्वाड में चयन लगभग तय माना जा रहा है। आगे हम इस पर विस्तार से चर्चा करने वाले है।
World Cup 2023 स्क्वाड में शामिल होगा यह खिलाड़ी

टीम इंडिया (Team India) के वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के स्क्वाड में एक बड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है,टीम इंडिया में अचानक एक 23 वर्षीय खिलाड़ी की चयन की खबरें चल रही है। वह खिलाड़ी कोई और नही बल्कि टीम इंडिया का युवा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) है। टीम इंडिया के इस युवा ऑलराउंडर को मुख्य चयनकर्ता वर्ल्ड कप 2023 की स्क्वाड में शामिल कर सकते है। टीम इंडिया के वर्ल्ड कप 2023 के स्क्वाड में शामिल खिलाड़ी अक्षर पटेल (Axar Patel) को एशिया कप 2023 के सुपर-4 मुकाबलें में चोट लग गई थी,जिसके चलते उन्हे एशिया कप 2023 के फाइनल से बाहर होना पड़ा था। सुंदर को अक्षर पटेल का रिप्लेसमेंट बनाकर भेजा गया था और वह एशिया कप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल भी थे लेकिन उन्हे वहाँ सिर्फ फील्डिंग का मौका मिला।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज का प्रदर्शन पर होगा निर्णय

टीम इंडिया (Team India) को इसी हफ्ते से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक 3 ओडीआई मैचों की सीरीज भी खेलनी है। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में अक्षर पटेल भी तीसरे ओडीआई मैच के लिए शामिल है लेकिन तब तक उन्हे अपना मैच फिटनेस साबित करना पड़ेगा। वहीं टीम इंडिया में इनके बैकअप के तौर पर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ही नहीं बल्कि दिग्गज आर अश्विन (R Ashwin) को भी टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह दी गई है। ऐसे में अगर अक्षर पटेल (Axar Patel) अनफीट होकर वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से बाहर हो जाएंगे तो उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर अथवा आर अश्विन में से किसी को टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। इसमे वाशिंगटन सुंदर की टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल होने के ज्यादा संभावना है,क्योंकि आर अश्विन बहुत लंबे समय बाद इस फॉर्मैट में वापसी कर रह है।