Team India: भारतीय सरजमीं पर इस समय क्रिकेट (Cricket) का सबसे बड़ा वैश्विक टूर्नामेंट यानी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 खेला जा रहा है। मगर इसके साथ ही साथ भारत में घरेलू क्रिकेट (Cricket) भी जारी है। 16 अक्टूबर से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आगाज हो गया है। टी20 प्रारूप में खेल जाने वाले इस टूर्नामेंट में युवा भारतीय खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिल रहा है।
इसी क्रम में मंगलवार को दिल्ली और मध्य प्रदेश के बीच मैच खेला गया, जिसे यश धुल की कप्तानी वाली दिल्ली ने 7 विकेट से अपने नाम किया। दिल्ली की इस जीत में अपना डेब्यू मैच खेल रहे एक युवा लेग स्पिनर का बड़ा हाथ रहा। आइये आपको बताते हैं कि कौन है ये जादुई स्पिनर और लोग क्यों टीम इंडिया (Team India) के लिए इन्हे कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल का विकल्प बता रहे हैं।
डेब्यू मैच में इस स्पिनर ने बरपाया कहर

आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने वाले सुयश शर्मा ने मंगलवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली के लिए डेब्यू किया। अपने पहले ही मैच में युवा स्पिनर ने तहलका मचा दिया। उन्होंने अपनी घूमती हुई गेंदों में मध्य प्रदेश के बल्लेबाजों को फंसा कर बल्लेबाजी युनिट की कमर तोड़ दी।
सुयश ने इस मैच में पांच विकेट अपने नाम किए, जिससे चलते क्रिकेट (Cricket) जगत में उनकी जमकर प्रशंसा हो रही है। उन्होंने एमपी के कप्तान शुभम शर्मा, रजत पाटीदार, पार्थ साहनी, राहुल बाथम और राकेश ठाकुर का शिकार किया। सुयश ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 3.20 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 13 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के इन 2 खिलाड़ियों का करियर हुआ बर्बाद, वर्ल्ड कप 2023 में वॉटर बॉय बनकर रह गए ये मैच विनर
सुयश के बेहतरीन प्रदर्शन ने दिलाई दिल्ली को जीत

सुयश शर्मा की बेहतरीन गेंदबाजी के चलते पहले बल्लेबाजी करते हुए मध्य प्रदेश की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 115 रन ही बना पाई। दिल्ली ने 19.2 ओवर में ही 7 विकेट शेष रहते इस लक्ष्य को चेज कर लिया। आयुष बडोनी ने सर्वाधिक नाबाद 44 रन बनाए।
सुयश के इस मैच विनिंग प्रदर्शन को देखते हुए फैंस उनकी तुलना कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल से कर रहे हैं। दरअसल, चहल पहले ही टीम से ड्रॉप हो चुके हैं। वहीं, जडेजा और कुलदीप के लिए लगातार तीनों प्रारूपों में खेलना संभव नहीं होगा। ऐसे में सुयश के रूप में अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति को एक बेहतरीन विकल्प मिल गया है।
आईपीएल में भी दिखाया था अच्छा प्रदर्शन

आईपीएल 2023 में भी 20 साल के सुयश शर्मा ने कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए अपना डेब्यू करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया था। उन्होंने अपने पहले आईपीएल सीजन में ही बता दिया कि वे आने वाले समय में कुछ बड़ा करने की क्षमता रखते हैं।
उन्होंने इस साल आईपीएल में 11 मैच खेले थे, जिनमें उन्होंने 10 विकेट झटके थे। माना जा रहा है कि वे आने वाले समय में और बेहतर होते जाएंगे। साथ ही अगर वे कुछ और मुकाबलों में ऐसा ही प्रदर्शन दिखाते हैं, तो वे जल्द ही नीली जर्सी पहले भारत का प्रतिनिधित्व करते नजर आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: VIDEO: मोहम्मद सिराज ने दिखाई बाबर आजम को उसकी औकात, मियां मैजिक की बॉल से स्टंप उखाड़ किया आउट