Team India: भारतीय टीम की निगाहें आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी जीतने पर होगी। इस अभियान में उनके लिए कई खिलाड़ी तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। उनमें से एक हैं बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)। एशिया कप 2023 में टीम इंडिया (Team India) को चैंपियन बनाने में इस खिलाड़ी का बहुत बड़ा योगदान रहा था। हालांकि ज्यादा समय तक उनकी जगह भारतीय टीम नहीं बनी रहेगी। उनकी जगह लेने के लिए एक खिलाड़ी ने अपनी दावेदारी पेश कर दी है।
कुलदीप यादव की जगह Team India में जल्द जगह लेगा ये खिलाड़ी

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के टीम इंडिया (Team India) की तरफ से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सफर की अगर बात करें तो उन्होंने 2017 में भारत के लिए तीनों फॉर्मैट में डेब्यू किया था। इसके बाद वह महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम का कुछ सालों तक हिस्सा भी रहे। हालांकि इसके बाद उनके प्रदर्शन में भारी गिरावट आई और उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद वेस्टइंडीज दौरे पर वापसी करते हुए उन्होंने कमाल की परफॉर्मेंस दिखाई। इसे देखते हुए उन्हें एशिया कप व विश्व कप की टीम में जगह दी गई। हालांकि अब वह काफी समय तक टीम इंडिया (Team India) का सदस्य नहीं रह पाएंगे। उनकी जगह करिश्माई स्पिनर रवि बिश्नोई जल्द लेने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: मैच टाई होने पर अब कुछ ऐसे निकलेगा रिजल्ट, ICC ने वर्ल्ड कप से पहले बदल डाला सबसे बड़ा नियम
टीम इंडिया (Team India) की तरफ से तीनों फॉर्मैट में बनाएगा जगह

टीम इंडिया (Team India) में कभी भी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कमी नहीं होती। ऐसे ही एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी रवि बिश्नोई ने एशियन गेम्स में भारत की तरफ से कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इसमें उनकी इकोनॉमी केवल 6 की रही जोकि टी20 के लिहाज से जबरदस्त है। उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा कहा जा सकता है कि जल्द ही वह टीम इंडिया (Team India) की तरफ से तीनों फॉर्मैट खेलते हुए नजर आने वाले हैं। अगर ऐसा होता है तो वह कुलदीप यादव की छुट्टी कर देंगे। बिश्नोई ने अब तक भारत की तरफ से एक वनडे खेले हैं जिसमें उन्होंने एक विकेट चटकाए हैं। वहीं 13 टी20 में उनके नाम 20 विकेट दर्ज हैं।