Ajit Agarkar Got These 2 Players Entered In The World Cup 2023 Team.
Ajit Agarkar got these 2 players entered in the World Cup 2023 team.

World Cup 2023: रोहित शर्मा एंड कंपनी फ़िलहाल एशिया कप 2023 में हिस्सा लेने श्रीलंका गई हुई है, जिसे आगामी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की तैयारियों के रूप में देखा जा रहा है। इस बार क्रिकेट का यह महासंग्राम भारतीय सरजमीं पर आयोजित होना है, जिसका पहला मैच 5 अक्टूबर को डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।

वहीं, मेजबान भारत के अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के साथ होगी। वर्ल्ड कप के आयोजन भारत में हो रहा है। ऐसे में नीली जर्सी वाली टीम को मेजबान होने के नाते ख़िताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट भी घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाकर ट्रॉफी अपने नाम करने की कोशिश करेंगे और इसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ स्क्वाड का चुनाव करना होगा।

इन दो खिलाड़ियों की होगी स्क्वाड में एंट्री

Tilak Varma
Tilak Varma

वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के लिए 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वाड का ऐलान हो चुका है। मगर आईसीसी के नियमों के मुताबिक अभी इसमें बदलाव किए जा सकते हैं। ऐसे में संभावना है कि भारतीय टीम में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से ठीक पहले धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए। उनकी जगह केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। फ़िलहाल अय्यर की चोट की गंभीरता की जानकारी नहीं है, लेकिन अगर वे बाहर होते हैं, तो मध्यक्रम को मजबूती देने के लिए तिलक वर्मा को स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है।

इसके अलावा ईशान किशन ने पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज के मुकाबले में मध्यक्रम में ही अच्छा प्रदर्शन दिखाया था और सुपर 4 स्टेज में भी उन्हें मिडिल आर्डर में ही खेलने का मौका मिला। ऐसे में वर्ल्ड कप के दौरान भी टीम इंडिया इसी फॉर्मेट के साथ मैदान पर उतर सकते हैं। लेकिन यहां सलामी बल्लेबाज का विकल्प नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में पूरी संभावना है कि शिखर धवन को वर्ल्ड कप की स्क्वाड में बतौर बैकअप सलामी बल्लेबाज शामिल कर लिया जाए।

यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ को रिप्लेस करेगा उनका ही चेला! वर्ल्ड कप 2023 के बाद टीम इंडिया का बनेगा हेड कोच 

कमाल का रहा है प्रदर्शन

Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan

टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करते हुए शिखर धवन के आंकड़े काफी अच्छे हैं। उन्होंने 167 वनडे मुकाबलों में 44.11 की औसत से 6793 रन बनाए हैं। वहीं, 68 टी20 में उनके बल्ले से 1759 रन निकले हैं। हालांकि, गब्बर को टेस्ट प्रारूप अच्छा प्रदर्शन दिखाने के बावजूद ज्यादा मौका नहीं मिला। उन्होंने 34 टेस्ट मैचों में 40.61 की औसत से 2315 रन बनाए हैं। इस दौरान धवन के बल्ले से तीनों प्रारूपों में कुल 24 शतक और 55 अर्धशतक निकले हैं।

दूसरी तरफ तिलक वर्मा ने अभी – अभी अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की है। उन्हें एशिया कप की स्क्वाड में शामिल किया गया है, लेकिन अब तक मौका नहीं सका। वहीं, इस्सके पहले खेले 7 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 138 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 174 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: चाहकर भी इस खिलाड़ी को वर्ल्ड कप 2023 से बाहर नहीं कर सकते हैं रोहित शर्मा, हर टूर्नामेंट में निभाता हैं युवराज सिंह की भूमिका