Ajit-Agarkar-Made-This-Cricketer-Captain-Of-Team-India-In-World-Cup-2023

World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (World Cup 2023) का आयोजन इस साल भारत में हो रहा है। अक्टूबर-नवंबर में होने वाले इस टूर्नामेंट में दुनियाभर की 10 सर्वश्रेष्ठ टीमें हिस्सा लेंगी और खिताब के लिए दावेदारी पेश करेंगी। बता दें कि इससे पहले साल 2011 में भी भारत ने ही इसकी मेजबानी की थी और तब एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) ने खिताब जीता था। इस बार भी फैंस को यही उम्मीद है भारत ही विश्व कप जीते। इसी बीच विश्व कप के लिए टीम इंडिया की संभावित 19 सदस्यीय टीम आ चुकी है। आइए एक नजर डालें किन खिलाड़ियों का नाम इस सूची में है।

भारत इस दिन करेगा अपने अभियान की शुरुआत

World Cup 2023
World Cup 2023

दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसक जिस टूर्नामेंट का चार साल इंतजार करते हैं वह इस साल अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा। हम बात कर रहे हैं आईसीसी विश्व कप (World Cup 2023) की जिसकी मेजबानी इस साल भारत कर रहा है। कुछ कार्यक्रमों का खुलासा कर दिया गया है। एक मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया (Team India) का पहला मैच बनाम ऑस्ट्रेलिया के साथ चेपॉक में होगा। भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच 15 अक्टूबर होगा। अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम भारत-पाकिस्तान महामुकाबले की मेजबानी करेगा।

यह भी पढ़ें: ‘उसके बिना भारत नहीं जीतेगा…’, सौरव गांगुली ने अगरकार को दे डाली बड़ी सलाह, इस खिलाड़ी को वर्ल्ड कप में की जगह देने की मांग

विश्व कप के लिए ऐसी होगी भारतीय टीम

World Cup 2023
World Cup 2023

बीसीसीआई (BCCI) ने पिछले दिनों एशियन गेम्स के लिए टीम का ऐलान किया। इसके बाद विश्व कप (World Cup 2023) में टीम इंडिया की सूरत साफ हो गई। कप्तानी का दारोमदार रोहित शर्मा के हाथों में होगा। उनके साथ ओपनिंग करेंगे शुभमन गिल। मध्यक्रम में रन बनाने की जिम्मेदारी विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों पर होगी। ऑलराउंडर की बात करें तो हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा जैसे दो बेहतरीन ऑलराउंडर भारत के पास हैं। स्पिन की जिम्मेदार आर अश्विन पर होगी। वहीं तेज गेंदबाजी में अपनो योगदान देंगे मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर।

विश्व कप में भारत की 19 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमरान मलिक, जयदेव उनादकट।

यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह और ऋतुराज से खफा हुए अजीत अगरकर, किसी भी कीमत पर नहीं देंगे वर्ल्ड कप 2023 में जगह