विश्व कप (World Cup 2023) इस साल भारत में आयोजित होगा। ऐसे में टीम इंडिया की कोशिश होगी कि इस अवसर का फायदा उठाया जाए। ऐसे में टीम मैनेजमेंट मजबूत से मजबूत टीम बनाने को देखेगी। बता दें कि इससे पहले साल 2011 में भी भारत ने ही इसकी मेजबानी की थी और तब एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) ने खिताब जीता था। इस बार भी फैंस को यही उम्मीद है भारत ही विश्व कप जीते। इसी बीच विश्व कप के लिए भारत का 17 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड आ चुका है। ये 17 खिलाड़ी इसमें जगह बनाने में कामयाब रहे।
भारत में होने जा रहा है विश्व कप 2023

तमाम क्रिकेट फैंस जिस टूर्नामेंट का चार साल इंतजार करते हैं वह इस साल अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा। हम बात कर रहे हैं आईसीसी विश्व कप (World Cup 2023) की जिसकी मेजबानी इस साल भारत कर रहा है। इसके कार्यक्रम आ चुके हैं। पहला मैच इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया (Team India) का पहला मैच बनाम ऑस्ट्रेलिया के साथ चेपॉक में होगा। भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच पहले 15 अक्टूबर को होना था मगर अब यह मैच 14 अक्टूबर को खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: World Cup 2023: 29 सितंबर से खेले जाएंगे वॉर्मअप मैच, भारत और पाकिस्तान का इस दिन होगा आमना-सामना, देखें पूरा शेड्यूल
विश्व कप में ऐसा होगा टीम इंडिया का 17 सदस्यीय स्क्वॉड

टीम इंडिया की विश्व कप (World Cup 2023) को लेकर तैयारियां शुरु हो चुकी हैं। इस बड़े टूर्नामेंट से पहले जितनी भी सीरीज होगी उनमें खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर गौर किया जाएगा ताकि सही खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जा सके। बता दें कि कप्तानी का दारोमदार रोहित शर्मा के कंधों पर होगा। वहीं हार्दिक पांड्या को उप-कप्तान बनाया जा सकता है। साथ ही बता दें कि एशिया कप में नहीं खेलने वाले रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार व युजवेंद्र चहल की इसमें वापसी हो सकती है। वहीं शार्दुल ठाकुर को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। इसी बीच विश्व कप के लिए भारत का 17 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड आ चुका है। आइए एक नजर डालते हैं किन खिलाड़ियों को इसमें शामिल किया जा सकता है।
विश्व कप के लिए भारत का 17 सदस्यीय स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या ( उप-कप्तान), कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।
भारतीय खिलाड़ियों को IPL प्रोडक्ट बताने पर भड़के अश्विन, कहा- इन्हें सिर्फ लड़ना आता है…