Ajit Agarkar Selected 17-Member Team India For England Series R Ashwin Captain Rohit Sharma Virat Kohli Out

Team India: भारतीय टीम को इस साल एशिया कप के बाद आईसीसी का सबसे बड़ा टूर्नामेंट विश्व कप खेलना है। वहीं उसके बाद टीम इंडिया (Team India) साउथ अफ्रीकी दौरे पर जाएगी। इसके बाद अगले साल के शुरुआत में अफगानिस्तान टीम तीन टी30 मैचों की सीरीज खेलने भारत आएगी। तो इसके ठीक बाद इंग्लैंड की टीम भारत आएगी। इन दोनों ही टीमों के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। बता दें कि दोनों टीमों ने आखिरी बार 2021-22 में टेस्ट सीरीज खेली थी। अगले साल 2024 में होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए कार्यक्रमों का ऐलान कर दिया गया है। चलिए अब इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित टीम पर नजर डालें।

भारत-इंग्लैंड सीरीज में ऐसा रहेगा कार्यक्रम

Ind Vs Eng
Ind Vs Eng

टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड की टीमें अगले साल 2024 की शुरुआत में द्विपक्षीय श्रंखला खेलने उतरेगी। जानकारी के लिए बता दें कि इन दोनों के बीच 5 टेस्ट मैचों की मैराथन श्रंखला खेली जाएगी। दोनों एक से बढ़कर एक टीमें हैं। ऐसे में यह सीरीज काफी रोमांचक रहने वाला है। इस सीरीज के लिए कार्यक्रमों का पहले ही ऐलान कर दिया गया है। भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) पहला टेस्ट 25 जनवरी से 29 जनवरी तक खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी से 6 फरवरी तक, तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से 19 फरवरी तक, चौथा टेस्ट 23 फरवरी से 27 फरवरी तक व पाचवां और आखिरी टेस्ट मुकाबला 7 मार्च से 11 मार्च तक खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: नेपाल के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, इस बड़ी वजह से मैच हुआ रद्द!

आर अश्विन के हाथों में हो सकती है बड़ी जिम्मेदारी

Ravichandran Ashwin
Ravichandran Ashwin

टीम इंडिया (Team India) अगले साल इंग्लैंड टीम की मेजबानी करेगी। दोनों टीमें क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मैट यानि टेस्ट में 5 बार एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेगी। पिछली बार भारतीय टीम ने 2021-22 में इंग्लैंड का दौरा किया था। बता दें कि 5 मैचों की सीरीज 2-2 की बराबरी पर छूटा था। देखना है इस बार भारत घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाने में कामयाब होगा, या इंग्लैंड की टीम अपना वर्चस्व बरकरार रख पाएगी। इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी आर अश्विन के हाथों में हो सकती है। गौरतलब है कि उन्होंने अब तक 94 टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) का प्रतिनिधित्व किया है। उनके अनुभवों का टीम मैनेजमेंट फायदा उठाने को जरूर देखेगी।

विराट-रोहित को इंग्लैंड के खिलाफ बैठना होगा बाहर!

Team India
Team India

पिछले कुछ समय में क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मैट टेस्ट में एक टीम ने सबसे ज्यादा हल्ला बोला हुआ है और वो टीम है इंग्लैंड। जब से ब्रैंडन मैकुलम इस टीम के कोच बने हैं, तब से इस टीम ने आक्रमक तरीके से खेलना शुरु किया है। इस आक्रमक क्रिकेट को बैजबॉल के नाम से जाना जा रहा है। ऐसे में यह टीम जब अगले साल भारत आएगी, तब टीम इंडिया (Team India) को उन्हें रोकने के लिए पूरी ताकत झोंकनी होगी। टीम इंडिया के स्क्वॉड की अगर बात करें तो दो वरिष्ठ खिलाड़ियों जैसे रोहित शर्मा और विराट कोहली को बाहर बैठना पड़ सकता है। गौरतलब है कि टेस्ट में इन दोनों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। दूसरी तरफ यशस्वी जयसवाल व तिलक वर्मा जैसे युवा खिलाड़ियों ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए सबको प्रभावित किया है।

इंग्लैंड दौरे पर ऐसा होगा टीम इंडिया का स्क्वॉड

Team India
Team India

अगले साल 2024 में भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की श्रंखला खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड की अगर बात करें तो आर अश्विन टीम की अगुवाई करते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं टीम में हनुमा विहारी व वॉशिंगटन सुंदर की वापसी हो सकती है। तो वहीं चोट के लंबे समय बाद ऋषभ पंत भी टीम में शामिल किए जा सकते हैं। उनके आने के बाद टीम इंडिया काफी मजबूत हो जाएगी। इसके अलावा युवा खिलाड़ियों जैसे यशस्वी जयसवाल व तिलक वर्मा को टीम में मौका दिया जा सकता है।  आइए एक नजर डालें इंग्लैंड सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया पर और देखें किन खिलाड़ियों को इसमें मौका दिया जा सकता है।

इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का 17 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड:

यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन (कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी।

आईपीएल 2024 से पहले नीता अंबानी ने रोहित शर्मा को किया रिलीज! अब पटना का ये लड़का बनेगा मुंबई इंडियंस का कप्तान