Akash Deep: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला मेजबान भारत ने 280 रन से अपने नाम कर लिया। इस जीत में धाकड़ तेज गेंदबाज आकाशदीप (Akash Deep) का भी योगदान रहा। उन्होंने बांग्लादेशी की पहली पारी में 2 गेंदों पर लगातार 2 विकेट लेते हुए विपक्षियों को दबाव में दाल दिया। इसी बीच आकाशदीप ने विराट कोहली को लेकर एक चौंकाने वाला बयान भी दिया है।
Akash Deep ने दिया बड़ा बयान

गौरतलब है कि बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने आकाशदीप (Akash Deep) को अपना एक बैट गिफ्ट किया था। गेंदबाज ने इस बैट गिफ्ट की तस्वीर सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी। मगर अब आकाश का कहना है कि वे इस बैट को कभी भी इस्तेमाल नहीं करेंगे। उन्होंने पहला टेस्ट खत्म होने के बाद एक इंटरव्यू में कहा कि यह बल्ला उनके लिए बेहद खास है और इसे वे हमेशा संभाल कर रखेंगे। आइये जानते हैं कि आकाशदीप ने क्या कुछ कहा –
यह भी पढ़ें: इस भारतीय को खुद से बेहतर विकेटकीपर बल्लेबाज मानते हैं एडम गिलक्रिस्ट, ऋषभ पंत की भी हुई जमकर तारीफ
क्या बोले Akash Deep?
27 साल का आकाशदीप ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया के साथ बातचीत करते हुए कहा कि विराट कोहली ने खुद उनसे बल्ला ऑफर किया थे। उन्होंने कहा, “विराट भैया ने खुद से बल्ला दिया था। उन्होंने मेरी बल्लेबाजी में कुछ देखा होगा। मैंने इसके लिए नहीं कहा, वह मेरे पास आए और पूछा, ‘बल्ला चाहिए क्या तुझे?’ कौन विराट भैया से बैट नहीं चाहेगा?”
आकाश ने आगे कहा, “वह एक महान खिलाड़ी हैं। मैं उनकी बातें सुनकर बहुत खुश हुआ और मुझे उनका बल्ला चाहिए था। उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं बल्लेबाजी करते समय किस तरह का बल्ला इस्तेमाल करता हूं, और मैं बस मुस्कुरा दिया – मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं थे।”
कभी इस्तेमाल नहीं करेंगे बैट
आकाशदीप ने आगे बताया कि यह बैट उनके लिए बेहद खास और वे कभी इसका इस्तेमाल नहीं करेंगे। उन्होंने कहा “मैं उस बल्ले से कभी नहीं खेलूंगा, यह विराट भैया की ओर से एक बड़ा उपहार है, और मैं इसे अपने कमरे की दीवार पर एक यादगार के रूप में रखूंगा। मैंने बल्ले पर उनका ऑटोग्राफ भी लिया है।”
आपको बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। उन्होंने पहली पारी में महज 6 रन बनाए, जबकि दूसरी इनिंग में भी उनके बल्ले से केवल 17 रन निकले।
यह भी पढ़ें : एमएस धोनी से तुलना करने पर बाग – बाग हुआ ऋषभ पंत का दिल, कहा ‘बाहर की चीजों पर…..