बॉलीवुड के दो मशहूर सुपरस्टार आमिर खान (Aamir khan) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। दोनों सुपरस्टार के बीच इस आने वाले शुक्रवार यानि की 11 अगस्त को जबरदस्त मुकाबला होने जा रहा हैं। दरअसल इस शुक्रवार को आमिर की लाल सिं सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) और खिलाड़ी कुमार की रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) एक साथ रक्षा बंधन के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं।
ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि रिलीज को पहले दिन दोनों फिल्मों में से कौन बाजी मारती हैं। लेकिन हाल ही में सामने आई खबर से ऑफिस क्लैश में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म रक्षाबंधन बाजी मारती दिखाई दे रही हैं।
Akshay की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रहा हैं अच्छा
बता दें कि बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की गिनती बेहतरीन अभिनेताओं में होती हैं। वह करीब दो दशकों से बॉलीवुड में छाए हुए हैं। ऐसे में जब भी उनकी कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आती हैं तो वह सुपरहिट रहती हैं। अक्षय (Akshay Kumar) का पहले भी उनका फिल्मों का मुकाबला बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े स्टार्स की फिल्मों के साथ हो चुका हैं।
अक्षय का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रहा इतना
वही बात करें अक्षय के बॉक्स ऑफिस क्लैश की तो इसकी शुरूआत साल 2016 में से हुई जब अक्षय (Akshay Kumar) की फिल्म रुस्तम और सुपरस्टार ऋतिक रोशन की मोहनजोदाड़ों एक साथ रिलीज हुई थी। लेकिन दोनों फिल्मों की इस रेस में अक्की की रुस्तम ने बाजी मारी और 127 करोड़ की कमाई के साथ यह फिल्म उस साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई। जबकि मोहनजोदाड़ो की रफ्तार शुरूआत से ही धीमी रही और 58 करोड़ की पर ही सिमट गई।
अक्षय बने बॉक्स ऑफिस किंग
अक्षय कुमार की फिल्म का साल 2018 में गोल्ड और जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। जिसमें जॉन की सत्यमेव जयते 89 करोड़ पर ही सिमट गई। तो वही खिलाड़ी कुमार की गोल्ड ने 107 करोड़ की कमाई कर रेस में आगे निकल गई। ऐसा ही आलम तब रहा जब अक्षय (Akshay Kumar) की साल 2019 में मिशन मंगल और बाटला हाउस के बीच संघर्ष देखने को मिला। लेकिन इस बार भी अक्षय की फिल्म ने 200 करोड़ की कमाई कर उन्हें बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस किंग बना दिया। वही बाटला हाउस 97 करोड़ की कमाई पर ही सिमट गई।
आमिर लंबे अरसे के बाद लौट रहे हैं बॉक्स ऑफिस पर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑफिस क्लैश के मामले में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) शुरूआत से ही किंग रहे हैं। इस बार भी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के इस 3-0 के शानदार रिकॉर्ड के साथ आगे चल रहे हैं। ऐसे में आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ खतरें में दिखाई दें रही हैं। लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए की आमिर खान (Aamir khan) ऐसे स्टार हैं जो साल में एक फिल्म ही बनाते हैं और इस बार तो वह 4 साल के लंबे अंतराल के बाद बॉक्स ऑफिस पर लौट रहे हैं। ऐसे में उनके अब तक के रिकॉर्ड को देखा जाए को असली कमाई उनकी फिल्मों ने ही की हैं।
यह भी पढ़िये :