Alcoholic-Cricketers-This-Cricketer-Is-Fond-Of-Alcohol-Drinks-2-Liters-And-Plays-The-Bat-In-The-Field

Alcoholic Cricketers: क्रिकेट को लेकर लोगों की दीवानगी एक अलग लेवल पर होती है। वहीं क्रिकेटर को लोग किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं मानते हैं। वहीं क्रिकेट को जेंटलमेंस का गेम कहा जाता है और खेल के मैदान में खिलाड़ी अपने होश-ओ-हवास में उतरता है। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे क्रिकेटर्स (Alcoholic Cricketers) के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपनी शराब पीने की लत के चलते अपना करियर गंवा बैठे। वहीं एक ने तो नशे में बल्लेबाजी करते हुए शतक तक लगा दिया। चलिए आपको बताते हैं इन शराबी क्रिकेटर्स के बारे में।

1.हर्शल गिब्स

Herschelle Gibbs

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है साउथ अफ्रीका के प्लेयर रहे हर्शल गिब्स का। बता दें कि 12 मार्च 2006 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 435 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने 111 गेदों में 175 रन ठोक डाले थे और टीम को जीत दिलाई थी। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला था। बता दें कि हर्शल गिब्स ने खुद अपनी इस पारी के बारे में खुलासा करते हुए बताया था कि उन्होंने नशे में यह पारी खेली थी।

गिब्स ने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘टू द पॉइंट: द नो होल्ड्स बार्ड’ में खुलासा करते हुए लिखा था, “ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले रात में मैंने जमकर शराब (Alcoholic Cricketers) पी थी। सुबह भी उसका नशा नहीं उतरा था और जब मैं मैच खेलने उतरा तब नशे में था।”

2.एंड्रयू साइमंडस

Andrew Symonds

इस लिस्ट में दूसरा नाम आता है ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स का। वह अपने दौर के दिग्गज ऑलराउंडर थे। उन्हें अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए जाना जाता था। हालांकि उन्हें शराब पीने की बुरी लत थी। जिसके बारे में उन्होंने खुद खुलासा किया था। क्रिकेटर (Alcoholic Cricketers) ने बताया था कि उनके अंदर शराब की पूरी बोतल पीने की क्षमता है।

3.विनोद कांबली

Vinod Kambli

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के दोस्त और टीममेट विनोद कांबली को भी नशे (Alcoholic Cricketers) की बुरी आदत लग गई थी। कांबली ने 1993 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में डबल सेंचुरी लगाकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। दोहरा शतक लगाने वाले कांबली उस वक्त सिर्फ 21 साल के थे। हालांकि उनका करियर ज्यादा लंबा नहीं चल पाया। क्रिकेटर ने कई बार इस लत को स्वीकार किया कि उन्हें शराब की लत थी।

4.जेसी राइडर

Jesse Ryder

इंग्लैंड के बिस्फोटक बल्लेबाज जेसी राइटर को भी शराब (Alcoholic Cricketers) पीने की बुरी लत थी। उनके करियर पर शराब ने बुरा असर डाला और वह धीरे-धीरे अपनी मंजिल से भटकते गए। साल 2013 में उन पर जानलेवा हमला हुआ। इस हमले के बाद वह कई दिन कोमा में भी रहे, जिसके बाद उन्होंने वापसी की और शतक भी लगाया, लेकिन शराब की बुरी लत को छोड़ नहीं सके।

5.जेम्स फॉकनर

James Faulkner

क्रिकेट जगत में जब भी किस ऑलराउंडर की बात होती है तो उसमें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज जेम्स फॉकनर का नाम जरूर लिया जाता है। डेथ ओवर स्पेशलिस्ट जेम्स फॉकनर अपनी बल्लेबाजी से भी मैच फिनिश करने के लिए जाने जाते थे। बता दें कि साल 2015 में फॉकनर को शराब (Alcoholic Cricketers) पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़ लिया गया था। इसके बाद उन पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने लगभग बैन लगा दिया था जिसके बाद उन्होंने टीम में अपनी जगह खो दी थी।

ये भी पढ़ें: रमज़ान के दिनों में 24 घंटे भी पानी को हाथ नहीं लगाते हैं ये स्टार्स, लिस्ट में सलमान-आमिर भी हैं शामिल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेल रहे विराट कोहली का घमासान, पाकिस्तानी गेंदबाजों की बजाई बैंड, इतनी गेंदों में 183 रन का जड़ा शतक