Posted inक्रिकेट

VIDEO: एलेक्स कैरी ने हवा में उड़कर पकड़ा हैरतअंगेज कैच, छलांग देख सुपरमैन को भी आ जाएगी शर्म

Video: एलेक्स कैरी ने हवा में उड़कर पकड़ा हैरतअंगेज कैच, छलांग देख सुपरमैन को भी आ जाएगी शर्म

Alex Carey: पाकिस्तान की मेजबानी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हो चुका है। इस टूर्नामेंट में अबतक तीन मुकाबले हो चुके है। जबकि चौथा मुकाबला आज ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG) के बीच खेला जा रहा है। टॉस जीतकर कंगारू टीम ने पहले गेंदबाजी चुनी है। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी (Alex Carey) ने हवा में छलांग लगा कर इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट का जबरदस्त कैच पकड़ विरोधी टीम की शुरुआत बिगाड़ दी है।

एलेक्स कैरी ने पकड़ा जबरदस्त कैच

Alex Carey

पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को करारा झटका लगा है। आपको बता दें, इंग्लैंड की ओर से पारी की शुरुआत करने बेन डकेट और फिल सॉल्ट मैदान में आए थे। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे ही ओवर में इंग्लैंड (AUS vs ENG) को जबर्दस्त झटका दे दिया है। ड्वारशुइस की गेंद पर सॉल्ट ने हवाई शॉट खेला, लेकिन मिडऑफ पर खड़े एलेक्स कैरी (Alex Carey) ने हवा में उड़कर सुपरमैन स्टाइल में एक हाथ से जबरदस्त कैच पकड़कर उनकी पारी समाप्त कर दी।

देखे वीडियो:

यह भी पढ़ें: Rishabh Pant ने पास किया फिटनेस टेस्ट, पाकिस्तान के खिलाफ मचाएंगे धमाल, अय्यर नहीं इस खिलाड़ी की लेंगे जगह

पांच ओवर पर 43/2 इंग्लैंड

Alex Carey

इंग्लैंड के लिए मुकाबले (AUS vs ENG) की शुरुआत अच्छी नहीं हुई है। उन्होंने 5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 43 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड को पहला झटका फिल साल्ट के रूप में लगा जो मात्र 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें बैन ड्वारशुइस की गेंद पर एलेक्स कैरी (Alex Carey) ने कैच पकड़ कर आउट कर दिया। वही, इंग्लिश टीम की दूसरा झटका भी लग गया है ड्वारशुड्स की गेंद पर जेमी स्मिथ चलते बने हैं। और उनका भी मैच एलेक्स कैरी ने ही पकड़ा है।

यह भी पढ़ें: IND vs BAN: बांग्लादेश को ODI सीरीज में रौंदने के लिए टीम इंडिया तैयार, रोहित शर्मा बने कप्तान! गिल (उप- कप्तान), हार्दिक, ऋषभ, अर्शदीप…..

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version