Posted inक्रिकेट

अली गोनी ने प्यार में दिया बड़ा बलिदान, जैस्मिन भसीन की आँखें हुईं खराब तो खुद की कर दी कुर्बान……..

Ali-Goni-Made-A-Big-Sacrifice-In-Love-If-Jasmine-Bhasins-Eyes-Got-Damaged-Then-He

Jasmine Bhasin: टीवी की फेमस एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन इन समय मुश्किल घड़ी से गुजर रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस दिल्ली में एक इवेंट में पहुंची थीं। इस दौरान तैयार हुई जैस्मीन ने कॉन्टैक्ट लैंस पहने थे। फंक्शन के दौरान लेंस लगाने से एक्ट्रेस की आँखों की कॉर्निया खराब हो गई, जिससे उन्हें दिखाई देना बंद हो गया। जब वह डॉक्टर के पास गईं तो उन्होंने बताया गया कि उनकी कॉर्निया खराब हो गई है। हालांकि अब जैस्मीन भसीन (Jasmine Bhasin) धीरे-धीरे ठीक हो रही है। इस बीच उनके बॉयफ्रेंड अली गोनी ने उन पर प्यार लुटाया है।

अली गोनी ने Jasmine Bhasin पर लुटाया प्यार

जैस्मीन भसीन (Jasmine Bhasin) ने देर रात अपने हेल्थ के बारे में अपडेट शेयर किया। उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक सेल्फी अपलोड की और बताया कि वह पहले से बहुत अच्छी है और रिकवर कर रही हैं। उन्होंने फैंस को प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद कहा है। वहीं जैस्मीन भसीन की आँखों में परेशानी होने के बाद उनके बॉयफ्रेंड अली गोनी (Aly Goni) ने सोशल मीडिया पर अपनी लेडी लव पर प्यार लुटाने में कोई कमी नहीं की। अली ने जैस्मिन के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की और साथ ही उनका हौसला बढ़ाने के लिए कैप्शन में स्ट्रॉनगेस्ट भी लिखा। बता दें कि अली गोनी और जैस्मिन भसीन काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इस दोनों की जोड़ी को फैंस बहुत पसंद करते हैं।

Jasmine Bhasin ने भी अली के लिए कही ये बात

जहां अली गोनी ने जैस्मीन भसीन (Jasmine Bhasin) पर प्यार लुटाया है तो वहीं अब एक्ट्रेस ने भी अपने प्यार के लिए एक नोट लिखा। उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा “पिछले कुछ दिन बहुत मुश्किल भरे रहे, बहुत ज्यादा दर्द और दिखाई नहीं देने की वजह से मैं बहुत दर्द में थी। मेरे साथ 24*7 रहने के लिए साथ ही मेरी आँखें बनने के लिए, मुझे मुस्कुराने और दर्द को भुलाने की कोशिश करने के लिए और हर मिनट मेरे लिए दुआएँ पढ़ने के लिए थैंक यू अली गोनी।”

टी20 वर्ल्ड कप जिताने वाले का करियर बर्बाद करने पर तुले गौतम गंभीर, सरेआम बोले – “उसे नहीं लेंगे क्योंकि…”

Jasmine Bhasin के साथ हुई थी ये घटना

Jasmine Bhasin

एक इंटरव्यू में जैस्मीन भसीन (Jasmine Bhasin) ने अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया कि वह 17 जुलाई को एक इवेंट के लिए दिल्ली में थीं, जिसके लिए मैं तैयार हो रही थी। मुझे नहीं पता कि मेरे लेंस में क्या दिक्कत थी, लेकिन उन्हें पहनने के बाद मेरी आंखों में दर्द होने लगा। यह दर्द धीरे-धीरे बढ़ता गया। मैं डॉक्टर के पास जाना चाहती थी, चूंकि जिस इवेंट में मैं गई थी वो कॉन्ट्रैक्ट पर था, इसलिए मैंने पहले इवेंट में जाने का फैसला लिया और फिर डॉक्टर के पास गई। डॉक्टर ने बताया कि उनके कॉर्निया डैमेज हो गे हैं और उनकी आंखों पर पट्टी बांध दी। डॉक्टर ने कहा कि आंखों का ध्यान रखिए 4-5 दिन में ठीक हो जाएगा।

ये भी पढ़ें: तलाक के बाद हार्दिक पांड्या के पैसे जमकर उड़ा रही है नताशा, सर्बिया में बिना थके कर रही है शॉपिग, बोलीं – कंगाल कर दूंगी…

Exit mobile version