Posted inक्रिकेट

IPL 2025 से बाहर हुए पैट कमिंस, ट्रेविस हेड समेत सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी! सामने आई चौंकाने वाली वजह

All-Australian-Players-Including-Pat-Cummins-Travis-Head-Out-Of-Ipl-2025-Shocking-Reason-Revealed

IPL 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए बीसीसीआई ने शुक्रवार को आईपीएल-2025 को एक सप्ताह के लिए स्थागित कर दिया था। हालांकि, भारतीय बोर्ड जल्द ही इस लीग की दोबारा शुरुआत करा सकता है। बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजियों से अपने खिलाड़ियों को इकट्ठा करने को कह दिया है, हालांकि शेष बचे मैचों में विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर संशय बरकरार है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक पैट कमिंस समेत कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अपने देश वापस लौट गए हैं ऐसे में माना जा रहा है कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) के शेष मुकाबलों में शायद ही ये कंगारू खिलाड़ी हिस्सा लेते दिखें….

अपने देश लौटे ये विदेशी खिलाड़ी

Ipl 2025

सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल और बीसीसीआई के बीच एक आपातकालीन बैठक हुई। वहीं अब विदेशी खिलाड़ी आईपीएल छोड़कर अपने देश वापस लौट गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेस्ट कप्तान पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड और मिच मार्श जैसे प्रमुख खिलाड़ियों सहित कई ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर अपने देश वापस लौट गए हैं।

यह भी पढ़ें: भारत के हमले से पाकिस्तान के ‘परमाणु बम भंडार’ को भारी नुकसान, अमेरिका ने रेडिएशन टेस्ट करने के लिए भेजा स्पेशल विमान

स्टायनिस ने खिलाड़ियों के ठीक होने की पुष्टि

आईपीएल 2025 (IPL 2025) स्थगित होने के बाद सभी विदेशी खिलाड़ी अपने- अपने देश लौट गए है। रविवार को सभी कंगारू खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए है। स्टायनिस ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सभी ठीक है, जबकि स्टार्क ने मीडिया से बात नहीं की। पहलगाम आतंकवादी हमले की जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना के आपरेशन सिंदूर के बाद भारत पाकिस्तान सीमा पर तनाव के युद्ध में बदलने के आसार को देखते हुए आईपीएल शुक्रवार को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया करेगी डिफेंड

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को पंजाब किंग्स को छोड़कर सभी फ्रेंचाइजी को अपने घरेलू कैंप में इकठ्ठा होने के लिए कहा गया है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी अगर आईपीएल 2025 (IPL 2025) के शेष बचे मैचों में शामिल नहीं होना चाहते तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उनको डिफेंड करेगा और ये भी प्रयास करेगा कि अगले सीजन उन पर इस चीज को लेकर बैन ना लगे।

इस वजह से नहीं होंगे शामिल

सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल 2025 (IPL 2025) में ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों के दोबारा शामिल ना होने की वजह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मानी जा रही है, जोकि अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला 11 जून से शुरू होगा। रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल 2025 के नए शेड्यूल के मुताबिक अब फाइनल 30 मई या एक जून को खेला जाएगा। डब्ल्यूटीसी के बाद वेस्टइंडीज दौरा भी है। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को ज्यादा समय परिवार के साथ बिताने का समय नहीं मिलेगा। ऐसे में बचे मैचों में उनका शामिल होना मुश्किल जो नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें: रोहित-कोहली और अब ये भारतीय दिग्गज भी ले सकता है संन्यास, बुढ़ापे की वजह से गंभीर ने इंग्लैंड सीरीज़ से किया बाहर

Exit mobile version