Posted inक्रिकेट

W W W W W W W W W W…..बिना बॉल डाले पूरी टीम ऑलआउट! क्रिकेट इतिहास का सबसे मजेदार मैच

All-Out-Without-A-Ball-Cricket-Strangest-Match

Cricket: क्रिकेट (Cricket) के मैदान पर कई बार ऐसे दृश्य देखने को मिलते हैं जो आंखों को हैरान और दिमाग को उलझन में डाल देते हैं, लेकिन एक मैच में जो हुआ, वो शायद ही पहले कभी देखा गया हो। बिना एक भी गेंद खेले पूरी टीम ऑलआउट हो गई। ऐसे ही एक क्रिकेट (Cricket) मैच ने फैंस को को हैरानी में डाल दिया।

16 ओवर तक तूफानी बल्लेबाजी करने वाली टीम अचानक ऐसे सिमट गई जैसे किसी स्क्रिप्ट का हिस्सा हो।

तूफानी शुरुआत के बाद ब्रेक,Cricket मैच बना मजेदार

दरअसल क्रिकेट (Cricket) इतिहास का मजेदार मैच आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप एशिया क्षेत्र क्वालीफायर में यूएई और कतर के बीच खेला गया।  यूएई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत की।

ओपनर ईशा ओजा ने 55 गेंदों पर 113 रन और त्रीथा सतीश ने 42 गेंदों पर 74 रन बनाए। 16 ओवर में टीम बिना कोई विकेट गंवाए 192 रन बना चुकी थी। हालांकि इसके बाद इस मैच में जो हुआ उससे ने सिर्फ फैंस हैरान हुए बल्कि क्रिकेट के इतिहास में मिसाल बन गया।

यह भी पढ़ें-खेल जगत में पसरा मातम, 17 खिलाड़ियों ने मैदान में तोड़ा दम

एक-एक कर रिटायर्ड आउटहोती गई टीम

16वें ओवर के बाद यूएई की दोनों ओपनर्स—ईशा और त्रीथा—रिटायर्ड आउट हो गईं। इसके बाद अगली सभी बैटर बिना गेंद खेले पिच पर आती रहीं और तुरंत ‘रिटायर्ड आउट’ होकर लौटती रहीं। ये सिलसिला तब तक चलता रहा जब तक पूरी टीम ‘ऑलआउट’ नहीं हो गई।

स्कोरबोर्ड पर W W W W… की कतार लग गई, लेकिन गेंदबाजों ने एक भी बॉल नहीं फेंकी। यह हैरान कर देने वाला फैसला यूएई टीम ने इसलिए लिया क्योंकि मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी दी थी। ICC के नियमों के अनुसार, टी20 क्रिकेट में पारी घोषित नहीं की जा सकती।

ऐसे में 4 ओवर बाकी रहते हुए, यूएई की टीम ने जानबूझकर सभी बल्लेबाजों को रिटायर्ड आउट किया ताकि पारी समाप्त की जा सके और कतर को बल्लेबाजी का मौका मिल जाए। इससे पहले कि बारिश आए, यूएई ने चालाकी दिखाते हुए नियमों का पूरा फायदा उठा लिया।

कतर 29 रन पर सिमटी, यूएई की 163 रन से जीत

यूएई के इस अनोखे फैसले के बाद कतर की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी लेकिन पूरी टीम सिर्फ 29 रन पर ढेर हो गई। इस तरह यूएई ने मुकाबला 163 रन से जीत लिया। यह मैच न सिर्फ स्कोर बोर्ड के लिहाज से, बल्कि  नियमों की समझ के मामले में भी इतिहास में दर्ज हो गया।

यह भी पढ़ें-दूसरे टेस्ट मैच में मोहम्मद शमी की हुई वाइल्ड कार्ड एंट्री! इस गेंदबाज को करेंगे रिप्लेस

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...

Exit mobile version