All-Team-India-Players-Came-Out-Against-England-Wearing-Black-Bands-Video-Went-Viral

Team India : विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में 29 वां मैच भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोश बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया (Team India) पहली बार पहले बल्लेबाजी कर रही है। इस मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाले भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे इस मुकाबले में अपने हाथों में काली पट्टी बांधकर खेलने उतरी है। काली पट्टी बंधकर खेलने उतरने की वजह क्या है? इसके बारे में आगे हम विस्तार से बताने वाले है।

काली पट्टी बांधकर खेलने उतरी Team India

Rohit Sharma
Rohit Sharma

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में 29 वां मैच मेजबान भारत और गत विजेता इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेला जा रहा है। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत की नजरे इस मैच को जीतकर वर्ल्ड 2023 के सेमीफाइनल में जगह पक्की करने पर होगी। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अपने हाथों में काली पट्टी बांधकर उतरे है। सभी खिलाड़ियों ने दिग्गज क्रिकेटर और पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी (Bishan Sign Bedi) को श्रद्धांजलि देने के लिए काली पट्टी बांधी है। बिशन  सिंह बेदी का 23 अक्टूबर 2023,सोमवार को निधन हो गया था।

यह भी पढ़े,,लगातार जीत के बाद टीम को तगड़ा झटका, 140 KMPH की स्पीड वाला गेंदबाज हुआ वर्ल्ड कप से बाहर, रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान

टीम इंडिया की खराब शुरुआत

Ind Vs Eng
Ind Vs Eng

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले जा रहे मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। इस मैच में भारतीय टीम की शुरुआत सही नहीं रही,टीम का पहला विकेट शुभमन गिल के रूप में गिरा जो 13 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली 9 गेंदों में शून्य के स्कोर पर आउट होकर चलते बने। अब भी लगातार मिले 2 झटकों से टीम इंडिया (Team India) उबर नहीं पाई थी,इसी बीच श्रेयस अय्यर भी 16 गेंदों पर 4 रन बनाकर आउट हो गए। टीम इंडिया ने अपने 3 विकेट महज 40 के स्कोर पर गवां दिए।

यह भी पढ़े,,वर्ल्ड कप के बीच टीम को लगा बड़ा झटका, BCCI ने ओछी हरकत के लिए इस खिलाड़ी को 2 साल के लिए किया बैन