Legends League Cricket : लेजेंड्स लीग क्रिकेट के लिए तीनों टीमों ने अपने कप्तान का किया ऐलान, जानिए किस खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी ∼
क्रिकेट के लेजेंड्स को देखना कौन नहीं पसंद करता है। जहां हमारे बुजर्ग को उनके समय के पसंदीदा खिलाड़ी को देखने मिल जाता है वहीं नौजवानो को पिछले दर्शक के सर्वश्रेष्ठ खिलाडियों को देखना का मौका मिल जाता है । बता दे इसी कारण लेजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) , रोड सेफ्टी सीरीज (Road Safety Series) ऐसे टूर्नामेंट का पिछले 2-3 सालों से आयोजित किया जा रहा है । इस साल 10 मार्च से फिर एक बार लेजेंड्स लीग क्रिकेट का आयोजन होगा जिसके लिए आज कप्तान का एलान हो चुका है ।
इस साल दोहा में आयोजित होगा Legends League Cricket
पिछले साल की मिली सफलता के बाद फिर एक बार इस साल लेजेंड्स लीग क्रिकेट का आयोजित किया जा रहा है जहां इंडिया के महाराजा ( India Maharajas) द एशियन लियोन (The Asian Lion) और द वर्ल्ड जिएन्ट (The World Giant) का सामना करते हुए दिखेगी । इस साल इस टूर्नामेंट का आयोजन कतर के दोहा में 10 मार्च से 20 मार्च के बीच किया जायेगा । इस सीरीज के लिए अब तीनो ही टीमों ने अपने अपने कप्तान के नाम का आज एलान कर दिया है ।
तीनों टीम में Legends League Cricket के लिए अपने कप्तान का किया एलान
10 मार्च से शुरू होने वाली इस टूर्नामेंट के लिए आज आखिरिकार तीनो ही टीमों ने अपने अपने कप्तान के नाम का एलान कर दिया है । इंडिया महाराजा को इस सीरीज में पूर्व भारतीय क्रिकेटर और सांसद गौतम गंभीर लीड करते हुए दिखेंगे । वहीं द एशिया लियोन को इस सीरीज में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी लीड करते हुए नजर आएंगे । वहीं द वर्ल्ड जिआंट को हाल ही में क्रिकेट से संन्यास लेने वाले आरोन फिंच लीड करते हुए नजर आएंगे ।
फिर एक बार गंभीर – अफरीदी होंगे आमने सामने
पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी एक बार एशिया कप में एक दूसरे से भिड़ गए थे , अब फिर एक बार दोनो क्रिकेट के मैदान पर एक दूसरे के सामने खेलते हुए नजर आएंगे । बता दे इन टीमों में और भी कई सारे भारत और पाक्सितान के खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे । पाकिस्तान के तरफ से मोहम्मद हफीज , शोएब अख्तर भी इस सीरीज का हिस्सा है । वहीं वर्ल्ड जिएंट्स की बात करे तो उनके तरफ से विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल , रॉस टेलर , ब्रेट ली और केविन पीटरसन जैसे क्रिकेट के लीजेंड खेलते हुए नजर आएंगे ।