Team India: भारतीय क्रिकेट फैन्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। लंबे समय से आराम कर रहे टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज अब फिर से मैदान पर एक साथ नज़र आने वाले हैं। मौका है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बहुप्रतीक्षित वनडे सीरीज़ का, और इस सीरीज़ के लिए बीसीसीआई ने ऐसी टीम तैयार की है, जो दुनिया की किसी भी अन्य टीम के लिए सिरदर्द बन सकती है। 19 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज में बीसीसीआई भारत की बेस्ट स्क्वाड को मैदान पर उतारने का मन बना चुकी है।
कौन-कौन हैं स्क्वाड में शामिल?
टीम (Team India) में सबसे ऊपर नाम आता है कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का, जिनकी वापसी से ना सिर्फ बल्लेबाज़ी को मजबूती मिलेगी बल्कि टीम को अनुभव का अमूल्य सहारा भी मिलेगा। इन दोनों के साथ केएल राहुल और शुभमन गिल जैसे टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों की खबर लेने के लिए तैयार हैं।
मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी किसी भी लक्ष्य का पीछा करने में माहिर हैं। ऑलराउंडर्स की बात करें तो रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या की जोड़ी विपक्षियों पर कहर बनकर टूटने को तैयार है।
क्रिकेट से जुड़ी अन्य खबरें यहाँ पढ़ें
गेंदबाज़ी में भी नहीं कोई कमी
गेंदबाज़ी यूनिट की बात करें तो जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, और मोहम्मद सिराज जैसे घातक पेसर टीम में मौजूद रहेंगे। वहीं स्पिन डिपार्टमेंट में कुलदीप यादव और जडेजा की जोड़ी विपक्षियों को चकरा सकती है। साथ ही अर्शदीप सिंह जैसे बैकअप गेंदबाज़ भी टीम की बेंच स्ट्रेंथ को मजबूत बनाएंगे।
आपको बता दें कि कई रिपोर्ट्स बता रही हैं कि यह रोहित शर्मा की आखिरी इंटरनेशनल सीरीज हो सकती है। ऐसे में भारतीय खिलाड़ी इसे खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए संभावित Team India
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह।
AUS vs IND वनडे सीरीज का कार्यक्रम
19 अक्टूबर – पहला वनडे, पर्थ
23 अक्टूबर – दूसरा वनडे, एडिलेड
25 अक्टूबर – तीसरा वनडे, सिडनी