Posted inक्रिकेट

क्रिकेट के साथ साथ पुलिस की नौकरी करते हैं टीम इंडिया के ये 3 क्रिकेटर, एक तो भारत को जीता चुका है वर्ल्ड कप

Along With Cricket, These 3 Cricketers Of Team India Do Police Work, One Has Won The World Cup For India.
Along with cricket, these 3 cricketers of Team India do police work, one has won the World Cup for India.

2.हरभजन सिंह(Harbhajan Singh)

Harbhajan Singh

टीम इंडिया (Team India) के महान स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपने प्रदर्शन से पूरे विश्व में अपने नाम का डंका बजाया था। हरभजन सिंह एमएस धोनी की अगुवाई में 2007 टी20 वर्ल्ड कप की विजेता और 2011 वर्ल्ड कप की विजेता टीम का हिस्सा रहे है और भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व विजेता बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। हरभजन सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है। मौजूदा समय में वह कॉमेंट्री करते हुए दिखाई देते है  लेकिन हरभजन सिंह की एक बात बहुत कम लोग ही जानते है की यह क्रिकेट खेलने के साथ-साथ पंजाब पुलिस में नौकरी करते थे।

हरभजन सिंह को 2013 में पंजाब पुलिस ने ऑफर दिया था,जिसे हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने स्वीकार कर लिया था। इन्हे पंजाब पुलिस में डीएसपी का पद मिला था। हरभजन सिंह के अगर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन की बात करें तो यह भारत (Team India) के महान गेंदबाजों में से एक है,इन्होंने 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट हासिल किए है,इस दौरान उन्होंने 16 बार एक पारी में 4 विकेट और 25 बार एक पारी में 5 विकेट हासिल करने का कीर्तिमान रचा है। वहीं वनडे मैचों में उन्होंने 236 मैचों में 269 विकेट हासिल किए है,इस दौरान उन्होंने 3 बार 5 विकेट हासिल किया है। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मैट टी20 में इन्होंने 28 मैचों में 25 विकेट लिए है,इसमे इनका बेस्ट स्पेल 12 रन देकर 4 विकेट हासिल करना है।

यह भी पढ़े,,गौतम गंभीर ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुनी भारत की प्लेइंग-XI, जसप्रीत बुमराह समेत इन 4 खिलाड़ियों को किया बाहर

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version