Team India : भारत की आगामी शृंखला के बांग्लादेश से टेस्ट प्रारूप में 19 सितंबर से खली जानी है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के चयनकर्ता अगले महीने पहले सप्ताह तक रोहित शर्मा की अगुवाई वाले भारतीय दल का ऐलान कर सकते है। इस दौरान प्रशंसकों का यह मानना है की टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के साथ – साथ दो और स्टार विकेटकीपर बल्लेबाजों को भारतीय टीम के दल में जगह दी जा सकती है, फैंस इस तरह की संभावना व्यक्त कर रहे है।
ये विकेटकीपर भी हो सकते है Team India में शामिल
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेली जाने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम के दल को घोषणा अगले महीने पहले हफ्ते तक की जा सकती है। इस दौरान प्रशंसकों का यह मानना है की बांग्लादेश सीरीज में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की लंबे समय बाद टीम इंडिया के टेस्ट स्क्वाड में वापसी हो सकती है, वहीं इस सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और युवा बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को भी भारतीय टीम (Team India) में जगह मिल सकती है।
फैंस अभी से इस तरह की संभावना व्यक्त कर रहे है। इंग्लैंड के खिलाफ़ 5 टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज में ध्रुव जुरेल ने कमाल का प्रदर्शन किया था, जबकि केएल राहुल ने भी दक्षिण अफ्रीका सीरीज और इंग्लैंड सीरीज के पहले में बल्ले से कमाल किया था।
यह भी पढें : दिलीप ट्रॉफी के लिए टीमों का हुआ ऐलान, फॉर्मेट में किया गया बदलाव, श्रेयस, गिल और गायकवाड़ को मिली कप्तानी
प्लेइंग XI से बाहर रह सकता है ये खिलाड़ी
टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) घरेलू क्रिकेट से रेड बॉल फॉर्मेट में वापसी को तैयार है। इस दौरान यह बात लगभग कन्फर्म मानी जा रही है की वह बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के स्क्वाड में हिस्सा होंगे। वहीं ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) केएल राहुल (KL Rahul) के चयन की भी संभावना बहुत अधिक है। ऐसे में बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती है,जबकि केएल राहुल बतौर बल्लेबाज टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर सकते है। ऐसे में इंग्लैंड सीरीज में धमाल मचाने वाले धाकड़ खिलाड़ी ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ सकता है।