Posted inक्रिकेट

रोहित-कोहली के साथ इन 11 खिलाड़ियों ने भी तोड़ा फैस का दिल, अचानकर कर दिया संन्यास का ऐलान

Along-With-Rohit-Kohli-These-11-Players-Also-Broke-The-Hearts-Of-Fans-Suddenly-Announced-Their-Retirement

Retirement: टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। रोहित के रिटायरमेंट (Retirement) की खबर से अभी तक लोग उबर भी नहीं पाए थे कि इस बीच भारतीय दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने भी अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया है। क्रिकेट फैंस के लिए यह एक झटके से कम नहीं है। इसी कड़ी में आज हम आपको कुछ ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने इस साल अचानक संन्यास का ऐलान कर फैंस का दिल तोड़ दिया है। तो आइए जानते हैं कौन है वो 11 खिलाड़ी….

इन 11 खिलाड़ियों ने तोड़ा फैंस का दिल

Retirement

1.ऋषि धवन

पेस-बॉलिंग ऑलराउंडर ऋषि धवन साल 2025 में आधिकारिक तौर पर भारतीय सीमित ओवरों के क्रिकेट से संन्यास (Retirement) लेने वाले पहले क्रिकेटर थे। 34 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 2016 में भारत के लिए तीन वनडे और एक टी20 मैच खेले, जिसमें उन्होंने केवल दो विकेट लिए। हिमाचल प्रदेश के इस क्रिकेटर ने 2007 से जनवरी 2025 तक 134 लिस्ट-ए और 135 टी20 मैच खेले। ऋषि ने 2021-22 में हिमाचल की कप्तानी करते हुए पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी जीती।

2.मार्टिन गुप्टिल

न्यूजीलैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने 8 जनवरी, 2025 को आधिकारिक तौर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास (Retirement) की घोषणा कर फैंस को करारा झटका दिया था। गुप्टिल ने 198 वनडे, 122 टी20 और 47 टेस्ट खेले। वह 3531 रन के साथ न्यूजीलैंड के सबसे ज्यादा टी20 स्कोरर और 7346 रन के साथ तीसरे सबसे ज्यादा वनडे स्कोरर रहे। उन्होंने 23 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाए।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली की बदौलत बदली 3 खिलाड़ियों की किस्मत, सालों से थे रिटायरमेंट के इंतजार में……

3. तमीम इकबाल

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने भी इसी साल 10 जनवरी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास (Retirement) की घोषणा की।  उन्होंने 2007 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से 70 टेस्ट, 243 वनडे और 78 टी20 मैच खेले है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 15249 रन बनाए, जो किसी बांग्लादेशी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए दूसरे सबसे ज़्यादा रन हैं।

4. शापूर ज़द्रान

अफ़गानिस्तान के बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ शापूर ज़द्रान, भी इसी साल 31 जनवरी 2025 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास (Retirement) की घोषणा की थी। आपको बता दें, उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच मार्च 2020 में खेला था। शापूर 2015 के विश्व कप में स्कॉटलैंड पर अफ़गानिस्तान की जीत के दौरान बल्ले और गेंद दोनों से अहम भूमिका निभाने के लिए मशहूर है, जो एकदिवसीय विश्व कप में अफ़गानिस्तान की पहली जीत थी।

5. वरुण आरोन

झारखंड के तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने 10 जनवरी 2025 को प्रतिनिधि क्रिकेट से संन्यास (Retirement) लेने का ऐलान किया था। 35 वर्षीय आरोन ने 2011 से 2015 के बीच भारत के लिए नौ वनडे और नौ टेस्ट मैच खेले और 47.10 की औसत से 29 विकेट लिए। चोटों ने आरोन के करियर को काफी नुकसान पहुंचाया। और इसी की वजह से उन्होंने संन्यास लेने का फैसला किया।

6.मार्कस स्टोइनिस

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने 6 फरवरी, 2025 को वनडे क्रिकेट से संन्यास (Retirement) लेने की घोषणा की। आपको बता दें, स्टोइनिस ने 2015 में अपना वनडे डेब्यू किया और इस प्रारूप में 71 मैच खेले। उन्होंने 93 के स्ट्राइक रेट से 1495 रन बनाए, जिसमें एक शतक और छह अर्द्धशतक शामिल हैं और 48 विकेट लिए हैं।

7.स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ में इसी साल चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान वनडे क्रिकेट से संन्यास (Retirement) का ऐलान किया था। लेग स्पिनर के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाले स्मिथ कंगारू टीम के एक मज़बूत मध्यक्रम बल्लेबाज़ बन गए है। उन्होंने अपने 15 साल के लंबे वनडे करियर में 170 वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने 154 पारियों में 43.28 की औसत से 5800 रन बनाए।

8.रिद्धिमान साहा

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने इसी साल 1 फरवरी को संन्यास (Retirement) ले लिया है। साहा ने अपने संन्यास की घोषणा पिछले साल ही कर दी थी। उनके क्रिकेट करियर की बात करें तो साह ने अपने 11 साल के करियर में केवल 40 टेस्ट ही खेले, क्योंकि वे अपने करियर के अधिकांश समय एमएस धोनी और ऋषभ पंत के बैकअप के रूप में खेले। साहा ने 29 की औसत से 1353 रन बनाए, जिसमें उनके नाम तीन शतक शामिल है। उन्होंने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में से एक के रूप में पहचान बनाई है।

9.दिमुथ करुणारत्ने

श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने ने भी फरवरी 2025 में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया। उन्होंने गॉल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने 100वें टेस्ट मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास (Retirement) ले लिया था।

10.मुशफिकुर रहीम

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बांग्लादेश के ग्रुप-स्टेज से बाहर होने के बाद, उनके सबसे वरिष्ठ क्रिकेटरों में से एक मुशफिकुर रहीम ने अपने वनडे क्रिकेट करियर को अलविदा (Retirement) कह दिया। मुशफिकुर ने 2006 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया और 19 साल के लंबे करियर में अपने देश के लिए 274 वनडे मैच खेले।

11.महमुदुल्लाह

मुशफिकुर रहीम के वनडे क्रिकेट से संन्यास (Retirement) लेने के कुछ दिनों बाद, उनके हमवतन महमुदुल्लाह ने भी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बांग्लादेश के ग्रुप-स्टेज से बाहर होने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया। 2021 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, महमुदुल्लाह ने 2025 तक अन्य दो प्रारूपों – टी20ई और वनडे में खेला।

यह भी पढ़ें: BCCI ने कप्तानी सौंपने से किया इनकार, तो नाराज विराट कोहली ने लिया टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट, जानिए क्या है सच्चाई?

Exit mobile version