Posted inक्रिकेट

नहीं होती रात दुनिया के कई देशों में हमेशा चमकता है सूरज

नहीं होती रात दुनिया के कई देशों में हमेशा चमकता है सूरज

दुनिया के देश जहां हर समय चमकता है सूरज सोचिए अगर कभी ऐसा हो कि रात को रात हो ही ना 24 घंटे सूरज चमकता रहे तो क्या होगा आपको तो सोने जागने खाने और काम करने का सारा टाइम ही उल्टा पड़ जाएगा जी हां यह बात आपको हैरान कर देने वाली है लेकिन दुनिया में उस जगह ऐसी भी है जहां पर हर समय सूरज का उजाला रहता है कभी रात नहीं होता लेकिन यह बात सच है कि दुनिया में कुछ जगहों पर रात ही नहीं होता तो चलिए जानते हैं ऐसे देशों के बारे में.

 रात के समय भी यहां पर काफी उजाला

नार्वे को लैंड ऑफ द मिडनाइट सन के नाम से जाना जाता है. यह एक ऐसी जगह जहां पर मई महीने से लेकर जुलाई के महीने के अंत तक सूरज नहीं डूबता है. यहां 76 दिनों तक लगातार सूरज चमकता रहता है. यहां के उत्तरी भाग में गर्मी के दिनों में पूरे 2 महीने तक सूरज नहीं छिपता है. रात के समय भी यहां पर काफी उजाला रहता है, बस शाम के समय की तरह हल्का अंधेरा हो जाता है.

इसे झीलों का देश भी कहते

हर जगह 24 घंटे के दिन रात होते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि फिनलैंड ऐसा देश है जहां पर पूरे 23 घंटे तक सूरज चमकता है यहां की कुछ जगह ऐसी भी है जहां पर गर्मी के दिनों में 73 दिनों तक रात नहीं होती लगभग यहां पर 187888 झील होने की वजह से इसे झीलों का देश भी कहते हैं यहां की सुंदरता लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है यहां के लोग ज्यादातर समय जिलों के पास जाकर बिताते हैं.

सूरज का अस्त होना है और 51 मिनट

उत्तरी अमेरिका महादेव महाद्वीप के उत्तर पश्चिम में स्थित अलास्का अमेरिका का एक राज्य है. अमेरिका ने रशियन साम्राज्य से अलास्का को 30 मार्च 186 7 में खरीदा था. अलास्का को खूबसूरत ग्लेशियर कहते हैं, बहुत आकर्षक लगते हैं, यहां पर पड़ने वाले सूरज की रोशनी इसको और भी ज्यादा खूबसूरत बना देती है. मई से लेकर जुलाई तक यहां पर हमेशा सूरज चमकता है. यहां की सबसे आश्चर्यचकित कर देने वाली बात है कि यहां पर लगभग रात में 12:30 पर सूरज का अस्त होना है और 51 मिनट के बाद फिर से सूर्य उदय हो जाता है.

यहां पर आधी रात में सूरज की रोशनी फैली रहती

आईसलैंड ग्रेट ब्रिटेन के बाद यूरोप का सबसे बड़ा द्वीप है. यहां पर आधी रात को भी आप सूरज की रोशनी का लुफ्त उठा सकते हैं. जी हां यहां पर आधी रात में सूरज की रोशनी फैली रहती है जिससे चारों तरफ उजाला रहता है.

यहां पर रात का नजारा देखने को नहीं मिलेगा क्योंकि

क्षेत्रफल की दृष्टि से कनाडा का स्थान विश्व के दूसरे नंबर पर आता है. कनाडा साल में ज्यादातर समय बर्फ से ढका रहता है. गर्मी के दिनों में आपको यहां पर रात का नजारा देखने को नहीं मिलेगा. क्योंकि गर्मियों में यहां कई दिनों तक लगातार सूरज चमकता है. इसीलिए ऐसी खूबसूरत जगह को चमकता हुआ देश कहा जाता है.

Exit mobile version